बांसवाड़ा: एक ही दिन में 30 हजार आभा आईडी बनाकर चिकित्सा विभाग ने नया कीर्तिमान रचा है. इन दिनों पूरे राज्य में 100 दिवसीय आभा आईडी बनाने का कार्य चल रहा है, जिसमें प्राथमिकता से 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की स्वास्थ्य संबंधित जांच ऑनलाइन की जा रही है. जिसके लिए एक यूनिक नंबर भी जारी किया रहा है. इस नंबर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी अस्पताल में जाकर अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन दिखा सकता है. आभा आईडी के दौरान शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच के साथ पुराने रिकॉर्ड और स्वास्थ्य संबंधित डेटा अपलोड किया जा रहा है.
राजस्थान: कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, फंदे पर लटका मिला शव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि जिले में 30 जून को हुई बैठक में निर्देश दिए गए थे कि 5 जुलाई को अभियान चलाकर आभा आईडी बनाए जाएं. इस पर अमल करते हुए सभी सरकारी संस्थानों में बुधवार देर रात तक कार्य किया और आभा आईडी बनाई. जिससे एक दिन में सर्वाधिक आभा आईडी बनाने का रिकॉर्ड बना. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राहुल डिंडोर ने बताया कि आभा आईडी में सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों की प्राथमिकता थी. लेकिन बांसवाड़ा में हम आम लोगों की भी प्राथमिकता के साथ आभा आईडी क्रिएट कर रहे है.
राजस्थान : चोरी के इरादे से गांव में घुसे बदमाश, ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर एक को पकड़ा, तीन फरार
वैसे 30 साल से बड़े लोगों की आभा आईडी अब तक बनाई जा रही है. लेकिन जल्द ही जिनके आधार पंजीयन हैं, उनकी आभा आईडी बनाई जाएगी. अब इसमें बच्चों को भी शामिल किया जा रहा है. इससे अब कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी हिस्से में इलाज करने जाए, वहां आईडी के माध्यम से उसका रिकॉर्ड उपलब्ध हो जाएगा. उन्होंने कहा की जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने आभा आईडी बनाने में शानदार योगदान दिया, जिस कारण एक दिन में रिकॉर्ड आईडी क्रिएट हुईं.