राजस्थान : अजमेर दरगाह में डांस करती महिला का VIDEO वायरल, खादिम हुए नाराज

अभी तक डांस करने वाली महिला की पहचान नहीं हो पाई है. दरगाह के खादिमों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस दरगाह पर कई समुदायों के लोग आते हैं.
अजमेर:

राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर एक महिला के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोमवार को रिकॉर्ड किया गया. अभी तक डांस करने वाली महिला की पहचान नहीं हो पाई है. दरगाह के खादिमों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. इस दरगाह पर कई समुदायों के लोग आते हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने अपने कानों में इयरफोन लगा रखे हैं. महिला दरगाह परिसर के भीतर है और इस दौरान वह डांस कर रही है. दरगाह में मौजूद किसी व्यक्ति ने महिला का यह वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया.

बता दें, पिछले साल भी एक ऐसा मामला सामने आया था. दरगाह के अंदर बैकफ्लिप करती एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी वजह से भी काफी आक्रोश पैदा हुआ था. 15 सेकंड की क्लिप में महिला ने अपना चेहरा ढका हुआ था और वह स्टंट करते हुए दिख रही थीं.

महिला ने बाद में इस हरकत के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि उनका इरादा भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

इसी साल जनवरी में अजमेर शरीफ दरगाह पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. कथित तौर पर झड़प तब हुई जब बरेलवी संप्रदाय से संबंधित एक समूह ने नारेबाजी की थी. यह समूह सूफी संत की दरगाह पर उर्स में शामिल होने के लिए आया था. दूसरे संप्रदाय की नारेबाजी से खादिम नाराज हो गए थे, जिसके बाद दोनों गुटों में झड़प हो गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UGC की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, अब PG डिग्री वाले इंजीनियर भी बन सकते हैं Asst Professor
Topics mentioned in this article