जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़ का आरोपी बीकानेर में गिरफ्तार, वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

जयपुर पुलिस ने विदेशी महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक वीडियो में आरोपी विदेशी महिला को गलत तरीके से छूते हुए दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़ का आरोपी बीकानेर में गिरफ्तार
नई दिल्ली:

Jaipur News: जयपुर में विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को बीकानेर के नोखा में पकड़ लिया. नोखा के क्षेत्राधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मामले में नोखा पुलिस ने मंगलवार को बारां के भकरावदा निवासी कुलदीप सिंह सिसोदिया (40) को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की जांच के लिए आरोपी को जयपुर पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस बीकानेर के लिए रवाना हो गई है.

लॉरेश विश्नोई को लेकर पंजाब पुलिस और स्पेशल सेल के बीच अनबन! दिल्ली लाने पर फंसा पेंच

जयपुर पुलिस ने विदेशी महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक वीडियो में आरोपी विदेशी महिला को गलत तरीके से छूते हुए और उसके साथ एक होटल में जाते हुए दिखाई दे रहा है.

विधायकपुरी थानाधिकारी भरत सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सऐप पर एक वीडियो आने के बाद पुलिस ने सोमवार रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत एक मामला दर्ज किया था.

नक्सल-प्रभावित दंतेवाड़ा के 68 विद्यार्थियों ने NEET-JEE में कामयाबी का झंडा गाड़ा

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार वीडियो मोतीलाल अटल रोड का है, जहां 18 दिन पहले एक ब्रिटिश महिला अपने दोस्त के साथ रूकी थी. उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति टैक्सी या कैब चालक लगता है जो उसे गलत तरीके से छूता हुआ और उसके साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Lok Sabha में SIR पर बहस, Congress के Manish Tewari ने उठाए सवाल
Topics mentioned in this article