बारिश से हुए जलभराव के चलते गड्ढे में गिरकर छात्र की मौत, भड़के लोगों ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

छात्र की मौत के बाद हो रहे प्रदर्शन के मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात किए गए हैं. वहीं, एसके अस्पताल के बाहर मुख्य मार्ग को जाम कर चल रहे प्रदर्शन चल पर भी क्यूआरटी, आरएसी सहित भारी पुलिस बल तैनात है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कल्याण सर्किल पर आक्रोशित युवाओं ने घटना के विरोध में टायर जलाकर जिला प्रशासन, नगर परिषद व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राजस्थान:

सीकर में बीते दिन नवलगढ़ रोड पर सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में बारिश से हुए जलभराव के कारण मैट्रिक कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र युवराज मीणा की मौत हो गई. जिला प्रशासन व नगर परिषद की लापरवाही के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने आज सीकर बंद रखा. इस बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के मुख्य बाजार और दुकानें बंद करवाई. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने शहर के नवलगढ़ रोड पुलिया, पिपराली रोड, कल्याण सर्किल व एसके अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग जाम कर अपना विरोध जताया.

वहीं, कल्याण सर्किल पर आक्रोशित युवाओं ने घटना के विरोध में टायर जलाकर जिला प्रशासन, नगर परिषद व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र की मौत के सुबह से ही एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने धरना भी जारी रखा. धरने पर बैठे परिजनों व विभिन्न संगठनों ने परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के 1 लोग को सरकारी नौकरी, मामले में दोषी अधिकारियों व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग व नवलगढ़ रोड पर जलभराव की समस्या का जल्द स्थाई समाधान करने की मांग रखी.

एडीएम राकेश कुमार व एसडीएम जय कुमार सहित प्रशासन के अधिकारी अस्पताल की मोर्चरी पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे. प्रशासन के अधिकारियों को परिजनों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. घटनास्थल पर राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी भी पहुंचे. करीब 3 बजे जिला प्रशासन और परिजनों के बीच समझौता बातचीत चली. लेकिन सहमति नहीं होने के चलते बातचीत विफल रही. इसके बाद धरने पर बैठे सैकड़ों लोग आक्रोशित होकर एसके अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

करीब 1 घंटे बाद फिर से बातचीत का दौर शुरू हुआ है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस भी तैनात किया गया है. वहीं, एसके अस्पताल के बाहर मुख्य मार्ग को जाम कर चल रहे प्रदर्शन चल पर भी क्यूआरटी, आरएसी सहित भारी पुलिस तैनात हैं. अब देखना यह है कि परिजनों जिला प्रशासन के बीच किन मांगों पर सहमति बनती है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: PM Modi की मां से Osama तक... बिहार की सियासत का नया मोड़! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article