राजस्थान के धौलपुर में ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर चार लोगों की मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धौलपुर के विष्णुदा के पास रविवार देर शाम ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने कहा, "सदर थाना क्षेत्र के NH11B पर विष्णुदा के पास एक ट्रक और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हुई.
पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि घायलों को उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया और पुलिस अधिकारियों ने सभी शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, "सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है." इसी के साथ अधिकारियों ने बताया कि सभी श्रद्धालु आगरा से कैला देवी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें : अतीक के एक हत्यारे को लगी गोली, पुलिस की क्या रही बड़ी चूक? प्रयागराज से सौरभ शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : "हमारा उससे कोई मतलब नहीं..": अतीक-अशरफ के हत्यारों के परिवारवालों का छलका दर्द