अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के गुर्गे दानिश चिकना को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई एनसीबी के इनपुट पर उसे कोटा से गिरफ्तार किया गया है. दानिश चिकना मुंबई में ड्रग्स की फैक्ट्री चलाता है. वह मुंबई के डोंगरी इलाके का रहने वाला है. मुंबई एनसीबी के 2 केस में वांटेड है साथ ही मुंबई के डोंगरी थाने में भी उस पर 6 केस दर्ज हैं.
एनसीबी के मुताबिक पिछले दिनों मुंबई में रेड के दौरान एनसीबी ने दाऊद के अन्य गुर्गे चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था. चिंकू पठान से पूछताछ में दानिश चिकना का नाम सामने आया था.
मुंबई एनसीबी के चीफ समीर वानखेड़े के मुताबिक जब दानिश को गिरफ्तार करने एनसीबी की उसकी फैक्ट्री पर पहुंची थी वो वह दीवार कूद कर फरार हो गया था. लेकिन एनसीबी की टीम लगी रही. दानिश चिकना की लोकेशन लगातार राजस्थान में मिल रही थी. एनसीबी की टीम ने अजमेर में जब दानिश को घेरा तो वहां से भी चकमा देकर फरार हो गया था. लेकिन बाद में जब लोकेशन कोटा में मिली तो कोटा पुलिस को जानकारी दी गई और दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया.