दाऊद इब्राहीम का गुर्गा दानिश चिकना राजस्थान से गिरफ्तार, मुंबई में चलाता है ड्रग फैक्टरी

एनसीबी के मुताबिक पिछले दिनों मुंबई में रेड के दौरान एनसीबी ने दाऊद के अन्य गुर्गे चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था. चिंकू पठान से पूछताछ में दानिश चिकना का नाम सामने आया था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दानिश चिकना मुंबई में ड्रग्स की फैक्ट्री चलाता है.
नई दिल्ली:

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के गुर्गे दानिश चिकना को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई एनसीबी के इनपुट पर उसे कोटा से गिरफ्तार किया गया है.  दानिश चिकना मुंबई में ड्रग्स की फैक्ट्री चलाता है. वह मुंबई के डोंगरी इलाके का रहने वाला है. मुंबई एनसीबी के 2 केस में वांटेड है साथ ही मुंबई के डोंगरी थाने में भी उस पर 6 केस दर्ज हैं.

एनसीबी के मुताबिक पिछले दिनों मुंबई में रेड के दौरान एनसीबी ने दाऊद के अन्य गुर्गे चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था. चिंकू पठान से पूछताछ में दानिश चिकना का नाम सामने आया था. 

एंटीलिया केस : क्या सचिन वझे ने ली दाऊद इब्राहिम के पुराने साथियों से मदद? टेलीग्राम मैसेज से उठे सवाल

Advertisement

मुंबई एनसीबी के चीफ समीर वानखेड़े के मुताबिक जब दानिश को गिरफ्तार करने एनसीबी की उसकी फैक्ट्री पर पहुंची थी वो वह दीवार कूद कर फरार हो गया था. लेकिन एनसीबी की टीम लगी रही. दानिश चिकना की लोकेशन लगातार राजस्थान में मिल रही थी. एनसीबी की टीम ने अजमेर में जब दानिश को घेरा तो वहां से भी चकमा देकर फरार हो गया था. लेकिन बाद में जब लोकेशन कोटा में मिली तो कोटा पुलिस को जानकारी दी गई और दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Violence: Champions Trophy में Team India की जीत के बाद Madhya Pradesh के महू में भारी बवाल
Topics mentioned in this article