अपेंडिक्स ऑपरेशन के बाद हुई बच्चे की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा

बच्चे की मौत की ख़बर सुनकर बस्सी कस्बे व चित्तौड़गढ़ शहर से कई लोग जिला अस्पताल मे पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. मृतक बच्चे के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जिला अस्पताल में बच्चे की मौत के विरोध में हंगामें के बाद परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की है.
चित्तौड़गढ़:

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक 8 साल के बच्चे का अपेंडिक्स ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने श्री संवलियाजी जिला अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दरअसल, चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी निवासी मोहम्मद जहीर कुरैशी के 8 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हुसैन को पेट में दर्द हुआ, जिसके के बाद उसे जिला अस्पताल लाकर चेकअप के बाद  उसे भर्ती करवाया गया.

मोहम्मद जहीर ने बताया कि रविवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे ऑपरेशन किया गया. इसके कुछ समय बाद ही पुत्र मोहम्मद हुसैन की तबियत बिगड़ने लग गई और खून की उल्टियां होने लगी.परिजनों ने आरोप लगाया कि जब बच्चे कि तबियत बिगड़ रही थी, तब डॉक्टर को बुलाने की स्टाफ से गुजारिश की. लेकिन डॉक्टर नहीं आए और बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे की मौत की ख़बर सुनकर बस्सी कस्बे व चित्तौड़गढ़ शहर से कई लोग जिला अस्पताल मे पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर डिप्टी बुद्ध राज टाक कोतवाली थानाधिकारी  विक्रम सिंह, सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा  मौके पर पहुंचे. जिसके बाद हंगामा देख पुलिस लाईन से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगवाया गया. 

पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान परिजनों ने बताया कि अस्पताल के पीएमओ ड़ॉ दिनेश वैष्णव ने बच्चे का ऑपरेशन किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन से पूर्व उनसे पैसे भी लिए. इसको लेकर परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं, बच्चे के शव को जिला अस्पताल की शव गृह में रखवाया गया. बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड टीम गठित की गई है. वहीं, मृतक बच्चे के परिजन मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Ayodhya Ram Mandir Flag Hosting: महकते फूल कैसे दे रहे हैं अयोध्या का खास संदेश? देखें
Topics mentioned in this article