आशियाना हाउसिंग ने अपने प्रोजेक्ट आशियाना एकांश के अंतिम चरण को पेश किया

पहले दिन ही कंपनी ने जयपुर के मानसरोवर एक्सटेंशन में स्थित आशियाना एकांश के 110 मकान की बिक्री से 106 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

जमीन-मकान के विकास से जुड़ी आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने जयपुर में प्रीमियम खंड की अपनी आवासीय परियोजना आशियाना एकांश के अंतिम चरण को पेश किया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसे इसके लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. पहले दिन ही कंपनी ने जयपुर के मानसरोवर एक्सटेंशन में स्थित आशियाना एकांश के 110 मकान की बिक्री से 106 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया.

रियल एस्टेट डेवलपर आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने जयपुर के मानसरोवर एक्सटेंशन क्षेत्र में आशियाना एकांश के अंतिम चरण को लॉन्च किया है. लॉन्च को पहले दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली,  कंपनी ने 110 यूनिट 106 करोड़ रुपये में प्रभावशाली तरीके से बिक्री राजस्व प्राप्त किया.

आशियाना एकांश कुल 8.6 एकड़ में फैला है और इसका अंतिम चरण 11605.41 स्क्वायर मीटर में है. आशियाना एकांश के 14 मंजिल के टावरों में 560 प्रीमियम आवास हैं. अंतिम चरण में अतिरिक्त 168 विशेष इकाइयां पेश की गई हैं. आवासों को लेआउट के चयन के साथ विविध पारिवारिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सोच-समझकर डिजाइन किया गया है.

आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा, "आशियाना एकांश के पिछले चरणों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने इसके अंतिम चरण की सफलता के लिए मंच तैयार किया है. यह परियोजना जयपुर के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक में प्रीमियम आवासों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ जोड़ती है. हमारा लक्ष्य आधुनिक शहरी परिवारों की बदलती जरूरतों को पूरा करना है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Special Child Beaten: Noida में School Teacher ने की Special Child के साथ मारपीट, Video Viral
Topics mentioned in this article