गिप्पी ग्रेवाल, प्रिंस कंवलजीत सिंह और जैस्मीन भसीन की वॉर्निंग 2 सिनेमाघरों में 2 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन हासिल किया है. वहीं बजट की कमाई के करीब पहुंच गई है. वहीं पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर वॉर्निंग 2 (Warning 2 Box Office Collection Day 5) की चर्चा जोरों पर सुनने को मिल रही है. इसी के चलते हम आपको पांच दिनों में वॉर्निंग 2 का कलेक्शन देखने लायक है. इस तरह इस पंजाबी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रखी है.
वॉर्निंग 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पांचवे दिन 41 लाख का कलेक्शन वॉर्निंग 2 ने की है. इसके बाद भारत में गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म का कलेक्शन 3.76 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 6 करोड़ पार हो गया है. बजट की बात करें तो वॉर्निंग 2 का कलेक्शन 8 से 15 करोड़ के बीच बताया गया है, जो कि हफ्ते भर में फिल्म हासिल करने को तैयार है.
वॉर्निंग 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
चार दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन वॉर्निंग 2 ने एक करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन 80 लाख तक पहुंचा. हालांकि संडे को कमाई 1.1 करोड़ तक जा पहुंची. वहीं चौथे दिन 45 लाख की कमाई बॉक्स ऑफिस पर वॉर्निंग 2 ने हासिल की है. हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन भारत में कमाई का डबल होता दिख रहा है, जिसके चलते आने वाले दिनों में वॉर्निंग 2 का कलेक्शन देखने लायक होगा.
इसे भी पढ़ें: ये है 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली पंजाबी फिल्म, सिर्फ 560 स्क्रीन्स पर हुई थी रिलीज
बता दें, पंजाबी फिल्म वॉर्निंग 2 एक एक्शन मूवी है, जिसमें राइटर और प्रोड्यूसर के साथ एक्टिंग करते हुए गिप्पी ग्रेवाल और जसमीन बसीन, प्रिंस कंवलजीत सिंह, राहुल देव, धीरज कुमार, जग्गी सिंह अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.