Viral Video: '52 गज का दामन' की सिंगर रेणुका पंवार ने हाईवे पर किया जबरदस्त डांस, देखते रह जाएंगे वीडियो

मशहूर हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने सोशल मीडिया पर अपनी सुरीली अवाजा का जादू बिखेर दिया है. फैंस उनके लेटेस्ट वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रेणुका पंवार का लेटेस्ट डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने सोशल मीडिया पर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर दिया है. फैंस उनके लेटेस्ट वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं.  रेणुका पंवार के '52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman)' गाने ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. 19 साल की रेणुका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बता दें कि उनके पॉपुलर गाने '52 गज का दामन' को 1 बिलियन व्यूज पूरे हो चुके हैं. जिसके बाद उनकी पॉपुलेरिटी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.

रेणुका पंवार ने नेहा कक्कड़ के गाने पर दिए गजब के एक्सप्रेशन, हरियाणवी सिंगर ने जीता फैंस का दिल

रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. खास बात यह है कि रेणुका इस वीडियो में हाईवे पर डांस करती नजर आ रही हैं. फैंस उनके देसी डांस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. नीले गाउन और खुले बाल में रेणुका काफी क्यूट दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रेणुका पंवार ने नैनीताल के झुमके गाने पर डांस पर फैंस का दिल जीत लिया है.

Sapna Choudhary ने माधुरी दीक्षित के गाने पर किया डांस, फैंस बोले- नकल मत करो...देखें Video

इससे पहले  रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का 'BP हाई' गाने का वीडियो खास पसंद किया गया था. इस वीडियो को अभी तक 68 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. बता दें कि रेणुका ने कई पॉपुलर गाने गए हैं. उनकी जोड़ी सपना चौधरी के साथ खास पसंद की जाती है. फैंस उन्हें 'हरियाणवी' क्वीन के नाम से भी जानते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला