गदर 2 की दहाड़ में रिलीज हुई थी ये फिल्म, 13 करोड़ के बजट में 86 करोड़ से ज्यादा की थी कमाई

Mastaney Budget and Box Office Collection: सनी देओल की गदर 2 की आंधीं में कई फिल्मे उड़ गईं थीं. इसी दौरान एक फिल्म रिलीज हुई थी मस्ताने. जिसके बार में बहुत ही कम लोगों को पता होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Mastaney Box Office and Budget: मस्ताने का बॉक्स ऑफिस और बजट
नई दिल्ली:

Mastaney Budget and Box Office Collection: साल 2023 में कई सुपरहिट फिल्में रहीं. उनमें से एक गदर 2 भी है. इस फिल्म ने कई महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. सनी देओल की गदर 2 की आंधीं में कई फिल्मे उड़ गईं थीं. इसी दौरान एक फिल्म रिलीज हुई थी मस्ताने जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा. बहुत कम बजट की इस फिल्म की कहानी एकदम हटके थी. जिसकी वजह से इसे देश-विदेश में पसंद किया गया था. आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

पहले हफ्ते ही कर लिया था इतना कलेक्शन

मस्ताने की बात करें तो इसमें सिख योद्धाओं की वीरता की कहानी दिखाई गई है कि कैसे गुरु की कृपा से सिख मुगलों को परास्त करते हैं. ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी. 13 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने दुनियाभर में 86 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. मस्ताने की बात करें तो ये पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते ही वर्ल्डवाइड 43.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. जिसमें इंडिया में 17.84 करोड़ और ओवरसीज 25.85 करोड़ था. फिल्म ने 9 दिन में ही वर्ल्डलवाइड 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.

Advertisement

जवान से कम हो गए थे शो

जब जवान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसके शो कम हो गए थे लेकिन फिर भी मस्ताने के शो हाउसफुल जा रहे थे. नवें हफ्ते तक इस फिल्म ने 86 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. जो काफी शानदार है. फिल्म की बात करें तो इसमें तरसेम जस्सर , सिमी चहल , गुरप्रीत गुग्गी , करमजीत अनमोल , हनी माटू , आरिफ जकारिया , अवतार गिल और राहुल देव अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को शरण आर्ट ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हुई थी.

Advertisement

Warning 2 Box Office Collection Day 1: कैरी ऑन जट्टा 3 जैसा रिकॉर्ड बनाएगी गिप्पी ग्रेवाल की वॉर्निंग 2! पहले दिन की इतनी कमाई

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के नेतृत्व के सामने कौन है सबसे बड़ी चुनौती ? जानें Party Politics में