Shehnaaz Gill Honsla Rakh: शहनाज गिल की 'होंसला रख' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, फिल्म ने कमाए 54 करोड़ रुपये

पंजाबी फिल्म 'होंसला रख' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. दिलजीत दोसांझ, शहनाज गिल और सोनम बाजवा की फिल्म ने 50 दिन में 54 करोड़ रुपये कमाल लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शहनाज गिल की 'होंसला रख' की जबरदस्त कमाई
नई दिल्ली:

पंजाबी फिल्म 'होंसला रख' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. दिलजीत दोसांझ, शहनाज गिल और सोनम बाजवा की फिल्म ने 50 दिन में 54 करोड़ रुपये कमाल लिए हैं. इस तरह शहनाज गिल पंजाबी फिल्म फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही है. इस बात की जानकारी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दी है. इस तरह कोरोना वायरस की कई पाबंदियों के बावजूद फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म को अभी तक खूब पसंद किया जा रहा है.

दिलजीत दोसांझ ने फिल्म कलेक्शन को लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'होंसला रख' के सिनेमाघर में 50 दिन पूरा करने का जश्न. सिनेमाघरों में सिर्फ 50 फीसदी ऑक्युपेंसी थी, फिर भी हमने कर दिखाया. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य कई देशों में सिनेमाघर अभी खुले भी नहीं थे. पर शुक्र आप लोग इतना प्यार दे रहो हो.' हालांकि दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और शहनाज गिल की फिल्म 'होंसला रख' अब अमेजन प्राइम वीडियो पर भी है.

दिलजीत दोसांझ, शहनाज गिल और सोनम बाजवा की 'होंसला रख' को अमरजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. इस बीच खबर आ रही है कि शहनाज गिल बिग बॉस 15 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में वह अमृतसर में बेसहारा बच्चों से मिलने भी गई थी. 

आखिर क्या है Aranyak का रहस्य? जानें Raveena Tandon, Ashutosh Rana और Vinay Waikul से

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj पहुंचे CM Yogi, महाकुंभ पर दी ये बड़ी जानकारी