सपना चौधरी के लेटेस्ट डांस वीडियो की धूम
नई दिल्ली:
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी जब भी कोई नया सॉन्ग लाती हैं तो फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. सपना चौधरी के लेटेस्ट सॉन्ग 'पट्टा गोली का' को खूब पसंद किया जा रहा है. इस सॉन्ग में सपना के अलग-अलग तरह के शेड्स देखने को मिल रहे हैं. वह इस हरियाणवी सॉन्ग में कभी डांस कर रही हैं तो कभी खतरनाक अंदाज में बंदूक चलाती नजर आ रही हैं. इस तरह फैन्स को उनका यह स्टाइल अच्छा लग रहा है.
सपना चौधरी के गाने 'पट्टा गोली का' में उनके सात आमीन बारोदी नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग को सोमवीर कथूरवाल ने गाया है. सपना के इस गाने के लिरिक्स आमीन बारोदी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक अमन जाजी ने दिए हैं. यह हरियाणवी सॉन्ग तीन दिसंबर को रिलीज हुआ था और इसे अभी तक 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election: 'माई-बहिन मान योजना' के तहत Congress बांटेगी Rahul Gandhi की फोटो वाले सेनेटरी पैड