सपना चौधरी की 'विदाई' का वीडियो हुआ रिलीज, लाल जोड़े में नजर आईं डांसिंग क्वीन

सपना चौधरी को हरियाणा की डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है. सपना चौधरी को फैन्स का दिल बखूबी जीतना भी आता है. लेकिन उनका यह लेटेस्ट वीडियो फैन्स का दिल जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपना चौधरी का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सपना चौधरी को हरियाणा की डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है. सपना चौधरी को फैन्स का दिल बखूबी जीतना भी आता है. तभी तो उनका लेटेस्ट वीडियो फैन्स के दिलों में जगह बना रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी लाल जोड़े में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को डांसिंग क्वीन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वह लाल लहंगे में नजर आ रही हैं और उन्होंने भारी जूलरी भी पहन रखी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा है, 'विदाई.' इस वीडियो को 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं.

सपना चौधरी का लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग 'विदाई' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग में सपना चौधरी लीड में नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग को सिमरन बुमराह ने गाया है और इसमें सपना चौधरी के साथ संजीत सरोहा नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग के लिरिक्स संजीत सरोहा ने लिखे हैं और म्यूजिक मोहन पांचाल का है. सपना चौधरी के इस गाने को रिलीज हुए अभी तीन दिन हुए हैं और इसे 2 लाख 70 हजार बार देखा जा चुका है. 

Featured Video Of The Day
वर्दी का घमंड! Bihar Police ने दिव्यांग को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा | Bagaha Viral Video