यूएस नेवी का फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर साउथ चाइना सी में टेक ऑफ के बाद क्रैश हो गए, सभी पांच सदस्य सुरक्षित हैं. हादसे के समय दोनों एयरक्राफ्ट रूटीन ऑपरेशंस पर थे, दुर्घटनाओं की जांच फिलहाल जारी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खराब ईंधन को दुर्घटनाओं की संभावित वजह बताया, साजिश की संभावना से इनकार किया.