
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने जानदार ठुमकों के साथ मजेदार बातें भी की
नई दिल्ली:
भोजपुरी (Bhojpuri)-पंजाबी (Punjabi)-हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा और बॉलीवुड (Bollywood) में अपने डांस से फैन्स को घायल करने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं. सपना चौधरी बिग बॉस में आई थीं तो भी उन्होंने बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी जिंदगी को ऑडियंस के सामने रखा था. सपना चौधरी ने खुद के बारे में कोई लाग-लपेट नहीं की थी, उन्होंने सब कुछ-कुछ साफ कहा था. इस वजह से घर में उनका एटीट्यूड को पसंद भी किया गया था. कुछ दिन पहले सपना चौधरी (Sapna Choudhary) धनबाद में शो करने के लिए गए थीं, वहीं उन्हें अपने ठुमकों के अलावा अपनी बातों से भी दर्शकों का दिल जीता.
Bigg Boss 12: जसलीन के लिए पहली बार छलके अनूप जलोटा के आंसू, बोले- मुझे ज्यादा चाहती हो या कपड़ों को
Video: चंकी पांडेय की बिटिया को मिला अनोखा फैन, अनन्या पांडेय से बोला- मैं भी पांडेय हूं...और फिर
सपना चौधरी ने झारखंड के धनबाद में शो किया था, और उनके फैन्स की जमकर भीड़ जुटी थी. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने डांस से पहले दर्शकों से खूब दिलचस्प बातें कीं. सपना चौधरी ने खुद को पोपट बताया. एक वीडियो में सपना कह रही हैं, "सबको पता है, मैं पोपट हूं. जो मेरे दिल में होता है सीधा कह देती हूं. जब मैंने काम शुरू किया था तब मेरी जरूरत थी, यह मेरे घर की जरूरत थी. अब मैंने बहुत चीजें अपनी जिंदगी में देखीं. आज मैं चाहूं तो मैं घर बैठे कुछ पैसे कमा सकती हूं. जो इंसान दाल रोटी में खुश नहीं रह सकता, उसे रोज शाही पनीर दे दो तो भी वह खुश नहीं रह सकता. अब मैं काम उनके लिए करती हूं जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया, इतना प्यार दिया कि किसी के प्यार की जरूरत ही नहीं पड़ती. "
भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे-निरहुआ ने यट्यूब पर बरपाया कहर, Video 50 लाख के पार
Bigg Boss 12: सलमान खान ने बिग बॉस में उड़ाया अनूप जलोटा का मजाक, बोले- ऐसी लागी लगन...
बेशक इसकी झलक बिग बॉस 11 में मिल चुकी हैं, जहां उन्होंने एक बार आवाम की चहेती अर्शी खान को खूब तंग भी किया था.
ड्वेन जॉनसन ने लगाया नेल पेंट, जानें किसने रंगे 'The Rock' के हाथ...
यही नहीं, सपना चौधरी एक अंकल डॉक्टर से भी मजाक कर रही हैं. सपना चौधरी उनसे पूछती हैं कि आपके बच्चे हों या लड़का हो तो देख लो. मेरा अभी तक किसी के साथ सीन नहीं है. कोई हो तो बताना. कमाती बहुत हूं. आप दोनों की खूब सेवा करूंगी. खासकर आपकी. इस तरह सपना चौधरी अपने फैन्स के साथ खूब मजे लगा रही हैं. वैसे भी सपना चौधरी अब बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं और उनकी पहली फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 12: जसलीन के लिए पहली बार छलके अनूप जलोटा के आंसू, बोले- मुझे ज्यादा चाहती हो या कपड़ों को
Video: चंकी पांडेय की बिटिया को मिला अनोखा फैन, अनन्या पांडेय से बोला- मैं भी पांडेय हूं...और फिर
सपना चौधरी ने झारखंड के धनबाद में शो किया था, और उनके फैन्स की जमकर भीड़ जुटी थी. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने डांस से पहले दर्शकों से खूब दिलचस्प बातें कीं. सपना चौधरी ने खुद को पोपट बताया. एक वीडियो में सपना कह रही हैं, "सबको पता है, मैं पोपट हूं. जो मेरे दिल में होता है सीधा कह देती हूं. जब मैंने काम शुरू किया था तब मेरी जरूरत थी, यह मेरे घर की जरूरत थी. अब मैंने बहुत चीजें अपनी जिंदगी में देखीं. आज मैं चाहूं तो मैं घर बैठे कुछ पैसे कमा सकती हूं. जो इंसान दाल रोटी में खुश नहीं रह सकता, उसे रोज शाही पनीर दे दो तो भी वह खुश नहीं रह सकता. अब मैं काम उनके लिए करती हूं जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया, इतना प्यार दिया कि किसी के प्यार की जरूरत ही नहीं पड़ती. "
भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे-निरहुआ ने यट्यूब पर बरपाया कहर, Video 50 लाख के पार
Bigg Boss 12: सलमान खान ने बिग बॉस में उड़ाया अनूप जलोटा का मजाक, बोले- ऐसी लागी लगन...
बेशक इसकी झलक बिग बॉस 11 में मिल चुकी हैं, जहां उन्होंने एक बार आवाम की चहेती अर्शी खान को खूब तंग भी किया था.
ड्वेन जॉनसन ने लगाया नेल पेंट, जानें किसने रंगे 'The Rock' के हाथ...
यही नहीं, सपना चौधरी एक अंकल डॉक्टर से भी मजाक कर रही हैं. सपना चौधरी उनसे पूछती हैं कि आपके बच्चे हों या लड़का हो तो देख लो. मेरा अभी तक किसी के साथ सीन नहीं है. कोई हो तो बताना. कमाती बहुत हूं. आप दोनों की खूब सेवा करूंगी. खासकर आपकी. इस तरह सपना चौधरी अपने फैन्स के साथ खूब मजे लगा रही हैं. वैसे भी सपना चौधरी अब बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं और उनकी पहली फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं