सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ये वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब भी स्टेज पर उतरती हैं तो उनके फैन्स क्रेजी हो जाते हैं. सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ पर काबू पाना कोई आसान काम नहीं होता. ऐसा ही कुछ भोजपुरी (Bhojpuri)-पंजाबी (Punjabi)-हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा में तहलका मचाने वाली सपना चौधरी के साथ उस समय हुआ जब वे रिंग में परफॉर्म कर रही थीं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणा के करनाल में परफॉर्म कर रही थीं, उसी दौरान किसी ने उन्हें कुछ फेंककर मारा तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस हरकत को अंजाम देने वाले की खबर अच्छे से ली.
Bigg Boss 12: बिग बॉस में राहुल सुचांती ने श्रीसंत से की बेहूदगी, पिटाई करने पर उतारू हुए पूर्व क्रिकेटर
आम्रपाली दुबे अब ठुमकों से ही नहीं अपनी आवाज से भी करेंगी घायल, 'पगला दीवाना' के Video ने उड़ाया गरदा
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी गुस्से में हैं और भीड़ से लोहे की चीज फेंकने वाले की बातों-बातों में ही खबर ले रही हैं. सपना चौधरी वहां मौजूद जनता से कह रही हैं कि अगर मां का दूध पिया होता तो पहले ही आगे आकर फेंक देता. इस तरह सपना चौधरी से भीड़ में एक शख्स इसी बात पर बात करता है तो सपना चौधरी उसे शेर सुनाती हैः कलाकार किसी वसर का गुलाम नहीं होता, और महफिल में यह यूं ही बदनाम नहीं होता, और यह बिक जाए तो प्यार में बिक जाए, वरना खरीदने वाले के पास इसका दाम नहीं होता.
आलोक नाथ के खिलाफ विनता नंदा की शिकायत पर दर्ज हुई FIR, लगाया रेप का आरोप
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी की Pics ने मचाई धूम, 'मस्तानी' बन यूं नाचीं दुल्हन
इस तरह सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बहुत ही खूबी के साथ बदतमीजी करने वालों को सबक सिखा जाती हैं और अपनी बात भी असरदार ढंग से रख देती हैं. हालांकि कलाकारों के साथ इस तरह की बदसलूकी पर कई बार जनता उतर आती है लेकिन सपना चौधरी भीड़ से निबटने को बखूबी जानती हैं.
वैसे भी सपना चौधरी के शो इन दिनों पूरे देश में हो रहे हैं, कभी वे गाजियाबाद में नजर आती हैं तो कभी कुश्ती के रिंग में उतर जाती हैं. यही नहीं, वे हरियाणा समेत बिहार में भी खूब शो कर रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 12: बिग बॉस में राहुल सुचांती ने श्रीसंत से की बेहूदगी, पिटाई करने पर उतारू हुए पूर्व क्रिकेटर
आम्रपाली दुबे अब ठुमकों से ही नहीं अपनी आवाज से भी करेंगी घायल, 'पगला दीवाना' के Video ने उड़ाया गरदा
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी गुस्से में हैं और भीड़ से लोहे की चीज फेंकने वाले की बातों-बातों में ही खबर ले रही हैं. सपना चौधरी वहां मौजूद जनता से कह रही हैं कि अगर मां का दूध पिया होता तो पहले ही आगे आकर फेंक देता. इस तरह सपना चौधरी से भीड़ में एक शख्स इसी बात पर बात करता है तो सपना चौधरी उसे शेर सुनाती हैः कलाकार किसी वसर का गुलाम नहीं होता, और महफिल में यह यूं ही बदनाम नहीं होता, और यह बिक जाए तो प्यार में बिक जाए, वरना खरीदने वाले के पास इसका दाम नहीं होता.
आलोक नाथ के खिलाफ विनता नंदा की शिकायत पर दर्ज हुई FIR, लगाया रेप का आरोप
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी की Pics ने मचाई धूम, 'मस्तानी' बन यूं नाचीं दुल्हन
इस तरह सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बहुत ही खूबी के साथ बदतमीजी करने वालों को सबक सिखा जाती हैं और अपनी बात भी असरदार ढंग से रख देती हैं. हालांकि कलाकारों के साथ इस तरह की बदसलूकी पर कई बार जनता उतर आती है लेकिन सपना चौधरी भीड़ से निबटने को बखूबी जानती हैं.
साइकिल की सवारी करते दिखे निरहुआ, अचानक भीड़ ने घेर लिया और फिर... देखें Video
वैसे भी सपना चौधरी के शो इन दिनों पूरे देश में हो रहे हैं, कभी वे गाजियाबाद में नजर आती हैं तो कभी कुश्ती के रिंग में उतर जाती हैं. यही नहीं, वे हरियाणा समेत बिहार में भी खूब शो कर रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं