Sapna Choudhary ने फिर मचाया धमाल
नई दिल्ली:
मशहूर हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रहती हैं. उनके डांस वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल होते नजर आते हैं. सपना ने अपने यूनिक डांस के दम से पूरे देश में लोकप्रियता हासिल की है. आज आलम यह है कि देश के कोने-कोने से उन्हें स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बुलाया जाता है. सपना चौधरी का अब फिर से एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वो 'घाघरा' सॉन्ग पर अपने घर में ही शानदार तरीके से डांस कर रही हैं. इस दौरान पीले सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: प्रचार का आखिरी दिन! अमित शाह को मखाना माला, Yogi पर फूल














