Sapna Choudhary 'उड़ जा काले कावां' सॉन्ग पर यूं झूमकर नाचीं, वायरल हो गया देसी क्वीन का Video

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इस वीडियो में खेतों में झूमती नजर आ रही हैं. इस दौरान वो पूरी तरह से देसी लुक में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सपना चौधरी (Sapna Choudhary)
नई दिल्ली:

देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हर अंदाज निराला होता है. वो कभी म्यूजिक वीडियो तो कभी डांस वीडियो के जरिए खूब धमाल मचाती हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. वो लगातार अपने वीडियो फैन्स के बीच शेयर कर रही हैं. सपना चौधरी ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खेतों में नजर आ रही हैं. साथ ही 'उड़ जा काले कावां' (Udja Kale Kawan) सॉन्ग पर झूमती दिख रही हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सपना साड़ी पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनके इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. अभी तक वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वैसे भी इन दिनों लॉकडाउन की वजह से सपना स्टेज शो नहीं कर पा रही हैं, इसलिए डांस वीडियो शेयर कर फैन्स का लगातार मनोरंजन कर रही हैं.

Advertisement

Advertisement

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और कई कतार में हैं. सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई. सपना चौधरी बाद में 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RCB vs PBKS: IPL 2025 में Punjab Kings ने Royal Challengers Bengaluru को 5 विकेट से मात दी