Sapna Choudhary ने ग्रीन ड्रेस और लॉन्ग बूट में 'सैंया दिल में आना' पर किया डांस, फैन्स बोले- एक बार कच्चा बादाम पर भी करना

सपना चौधरी को उनके देसी अवतार के लिए पहचाना जाता है. उनके डांस और स्टाइल की वजह से उन्हें देसी क्वीन भी कहा जाता है. लेकिन उनके नए वीडियो में कुछ हटकर स्टाइल देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सपना चौधरी का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सपना चौधरी को उनके देसी अवतार के लिए पहचाना जाता है. उनके डांस और स्टाइल की वजह से उन्हें देसी क्वीन भी कहा जाता है. लेकिन सपना ने अपने लेटेस्ट वीडियो में कुछ हटकर किया है. वह वेस्टर्न ड्रेस में हिंदी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी ने ग्रीन कलर की ड्रेस के साथ सफेद रंग के लॉन्ग बूट पहने हुए हैं. वह 'सैंया दिल में आना रे' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. इस तरह एक बार फिर उन्होंने अपने डांस और स्टाइल से फैन्स का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है. 

सपना चौधरी ने इस शानदार वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे पास मैं हूं, और मुझे कुछ नहीं चाहिए.' इस तरह उन्होंने बड़ी बात कही है. सपना से एक फैन ने रिक्वेस्ट की है, 'एक बार वो कच्चा बादाम भी करना.' एक दूसरे फैन ने कमेंट किया है, 'वंडरफुल शेरनी.' वहीं एक फैन ने कमेंट किया है कि बहुत बढ़िया मैम.

Advertisement

बता दें कि सपना चौधरी का भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा में कई बेमिसाल सॉन्ग हैं. सपना चौधरी ने 'बिग बॉस 11' में हिस्सा लिया था, और रियलिटी शो ने उनकी लोकप्रियता को चार चांद लगा दिए थे. सपना बॉलीवुड फिल्म 'वीरे की वेडिंग' और 'नानू की जानू' में भी स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं. इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. 
 

Advertisement

रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में नेता विपक्ष चुनी गईं AAP विधायक Atishi | Leader Of Opposition | Breaking News