रुबीना दिलैक का नया गाना आउट
नई दिल्ली:
मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) का नया म्यूजिक वीडियो 'शाहरुख खान' (Shah Rukh Khan) रिलीज हो गया है. यह पंजाबी गाना गुरुवार को रिलीज हुआ और रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है. इस गाने की शुरुआत शाहरुख खान के डायलॉग 'प्यार दोस्ती है' से होती है, जो गाने में मुख्य किरदार निभााने वाले इंदर चहल की जैकेट पर लिखा होता है. धीरे-धीरे गाने में रोमांटिक एंगल आगे बढ़ता है. रुबीना दिलैक का यह मच अवेटेड गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: Murshidabad में Humayun रखेंगे बाबरी की नींव? | Mamata Banerjee | TMC














