पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की हेमा मालिनी कही जाने वाली दलजीत कौर का निधन, महिला प्रधान फिल्मों के लिए जानी जाती थीं एक्ट्रेस

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर खंगुरा का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 17 नवंबर की सुबह कस्बा परम्हार बाजार में अंतिम सांस ली. 69 वर्षीय एक्ट्रेस को पुत्त जट्टा दे, की बनूं दुनिया दा जैसी कई हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की हेमा मालिनी कही जाने वाली दलजीत कौर का निधन
नई दिल्ली:

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर खंगुरा का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 17 नवंबर की सुबह कस्बा परम्हार बाजार में अंतिम सांस ली. 69 वर्षीय एक्ट्रेस को पुत्त जट्टा दे, की बनूं दुनिया दा जैसी कई हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. वह काफी समय से बीमार थीं. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे किया गया. वह पंजाबी फिल्म जगत का चर्चित चेहरा थीं. दलजीत कौर 10 से ज्यादा हिंदी और लगभग 70 पंजाबी फिल्मों में दिखी थीं. वह दिल्ली में लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक थीं, वहीं उन्होंने पुणे फिल्म संस्थान से एक्टिंग का कोर्स किया था. 

1976 में रिलीज़ हुई अपनी पहली फिल्म के बाद एक्ट्र्रेस सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं. उन्होंने पुत्त जट्टा दे, मारामन गुल है, की बनू दुनिया दा, सरपंच और पटोला जैसी सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में महिला प्रधान भूमिका किया था. सड़क दुर्घटना में उनके पति हरमिंदर सिंह देओल का निधन हो गया, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

Advertisement

2001 में उन्होंने फिल्मी दुनिया में फिर से प्रवेश किया. उन्होंने पंजाबी फिल्म सिंह बनाम कौर में गिप्पी ग्रेवाल की मां की भूमिका निभाई थी.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat