शादी के बंधन में बंधेंगी पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तखर, वीडियो में दिखाई संगीत सेरेमनी की झलक

Mandy Takhar Chunni Ceremony Video: पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तखर ने चुन्नी सेरेमनी के साथ संगीत की एक वीडियो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मैंडी तखर ने शेयर किया संगीत सेरेमनी का वीडियो
नई दिल्ली:

Mandy Takhar Chunni Ceremony Video: शादियों का सीजन शुरु हो गया है. इसके चलते टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के बाद पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तखर ने भी अपनी चुन्नी सेरेमनी का वीडियो शेयर कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. संगीत सेरेमनी की एक स्पेशल मीडिया शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, चुन्नी की रस्म तब तक पूरी नहीं होती जब तक पति झांझर न पहनाए. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं कमेंट सैक्शन में हार्ट इमोजी की बहार लग गई है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में मैंडी तखर पिंक और सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाले खूबसूरत लहंगे में नजर आ रहे हैं. जबकि दूल्हे राजा लाइट ग्रीन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. 

इससे पहले एक्ट्रेस ने हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पर्पल कलर के सूट पहने नजर आए थे. वहीं सगाई के बाद संगीत सेरेमनी की तस्वीरें देख फैंस शादी की तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि मैंडी तखर को यस आई एम स्टूडेंट, रब दा रेडियो, बिरयानी, सरदार जी और साग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं उनका अपकमिंग प्रॉजेक्ट सिक्स ईच है, जिसका प्रमोशनल करते हुए एक्ट्रेस नजर आई थीं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया