Kuch Khattaa Ho Jaay Box Office Collection Day 2: गुरु रंधावा की मूवी कुछ खट्टा हो जाए की रफ्तार हुई तेज, देखें दो दिन का आंकड़ा

Kuch Khattaa Ho Jaay Box Office Collection Day 2: पंजाबी एक्टर और सिंगर गुरु रंधावा की लेटेस्ट मूवी कुछ खट्टा हो जाए के दूसरे दिन के आंकड़े में उछाल देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kuch Khattaa Ho Jaay Box Office Collection Day 2 कुछ खट्टा हो जाए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Kuch Khattaa Ho Jaay Box Office Collection Day 2: पंजाबी एक्टर और सिंगर गुरु रंधावा के गानों के ही नहीं एक्टिंग के फैन दर्शक होने लगे हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी लेटेस्ट मूवी कुछ खट्टा हो जाए का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कह रहा है, जो कि ओपनिंग डे के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है. हालांकि गाने जितना फैंस द्वारा प्यार मिलना अभी मूवी को बाकी है, जिसका इंतजार फिल्म की टीम को जरुर होगा. आइए आपको बताते हैं दो दिनों में गुरु रंधावा और साई मांजरेकर ने कितना कलेक्शन हासिल किया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पहले दिन कुछ खट्टा हो जाए ने केवल 25 लाख का कलेक्शन हासिल किया है. जबकि वर्ल्डवाइड यह 35 लाख तक ही पहुंच पाया है. इसके चलते फर्स्ट डे तो बॉक्स ऑफिस पर गुरु रंधावा की फिल्म फ्लॉप होती हुई दिख रही थी. लेकिन दूसरे दिन आंकड़ा 42 लाख पर जा पहुंचा, जो कि ओपनिंग डे के मुकाबले काफी अच्छा है. इसके चलते दो दिनों का कलेक्शन 67 लाख तक पहुंच गया है. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो जी अशोक द्वारा डायरेक्ट की गई कुछ खट्टा हो जाए में गुरु रंधावा और सई मांजरेकर के अलावा परितोश त्रिपाठी और अतुल श्रीवास्तव अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि साउथ के कॉमेडी किंग ब्रह्मानंदन फिल्म में स्पेशल रोल निभाते हुए दिख रहे हैं. वहीं 16 फरवरी को  ओरु पेरू भैरवाकोना और जयम रवि की सायरन भी अच्छा कलेक्शन करती दिख रही है. जबकि मराठी मूवी शिवरयांचा छावा ने भी अच्छा कलेक्शन हासिल कर लिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: विपक्ष का वार, क्या करे महाराष्ट्र सरकार? | Bhaiyyaji Joshi के बयान पर जोरदार सियास