काव्या थापर और पारस अरोड़ा का नया गाना तेनु दिल विच रखन ने मचाया धून, रिलीज होते ही लाखों में पहुंचे व्यूज 

'बारिश के दिन' गाने की अपार सफलता के बाद अब ऑन-स्क्रीन कपल काव्य थापर और पारस अरोड़ा नए गाने में साथ नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी को गाने में काफी पसंद किया गया था. अब वे दोनों नए गाने तेनु दिल विच रखन के साथ वापस आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पारस अरोड़ा का नया गाना तेनु दिल विच रखन ने मचाया धून
नई दिल्ली:

'बारिश के दिन' गाने की अपार सफलता के बाद अब ऑन-स्क्रीन कपल काव्या थापर और पारस अरोड़ा नए गाने में साथ नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी को गाने में काफी पसंद किया गया था. अब वे दोनों नए गाने तेनु दिल विच रखन के साथ वापस आ गए हैं, जो एक रोमांटिक प्रेम कहानी के साथ वर्ष का सबसे भावपूर्ण प्रेम गीत बन रहा है. कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर चुकी काव्या ने अपने पिछले गाने को लेकर कहा, "मुझे अपने पिछले गाने बारिश के दिन के लिए इतने प्यार की उम्मीद नहीं थी, लेकिन हमें जो प्यार मिला वह वास्तव में अभूतपूर्व है.

अपने गीत तेनु दिल विच रखा के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, "यह गीत एक बहुत ही मज़ेदार गीत है जो आपको बस इसके प्यार में डूबा देगा. यह प्यार और रोमांस के जादू और उनके मज़ेदार पलों के बारे में है.  इस गाने को फैंस ने इतना प्यार दिया की कुछ ही घंटो में 2 मिलियन से अधिक व्यूज आ हो गए हैं. लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. उन्हें गाना बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. 

वह कहती हैं कि यह गाना बेहद रोमांटिक हैं और सुनने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल ला देगा और किसी स्पेशल की याद दिलाएगा. उम्मीद है इस गाने को फैंस खूब प्यार देंगे. इस मधुर गीत को भावपूर्ण आवाज राज बर्मन और सखी होल्कर ने दी हैं.
  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli