कड़ाके की ठंड में आग पर चिकन भूनती नजर आईं जैस्मिन भसीन- देखें वीडियो

इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में तो शीत लहर का प्रकोप है. ऐसे में कुछ गर्मागर्म खाने का मन तो करता ही है. जैस्मिन का चिकन भूनने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जस्मिन भसीन का मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में तो शीत लहर का प्रकोप है. ऐसे में कुछ गर्मागर्म खाने का मन तो करता ही है. इस ठंड के मौसम में हमारे सेलिब्रिटी भी कुछ खास करने में यकीन करते हैं. तभी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को आग पर चिकन को भूनते हुए देखा जा सकता है. कड़ाके की सर्दी में गर्मागर्म भुने हुए चिकन से बेहतर और क्या हो सकता है. जैस्मिन भसीन इस वीडियो में आग पर चिकन को भून रही हैं. 

इन दिनों जैस्मिन भसीन पंजाबी फिल्म 'हनीमून' की शूटिंग कर रही है. इस फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में हैं. हनीमून' की कहानी नए जोड़े दीप और सुख की कहानी है जिनकी नई नई शादी हुई है, जो अपने हनीमून पर जाना चाहते हैं, परंतु दीप की भोलीभाली, और एक्सटेंडेड फैमिली को हनीमून के बारे में कुछ भी नही पता होता है, वे कभी भी अपने गांव से बाहर नहीं निकले हैं. इस प्रकार 16 लोग एक साथ हनीमून पर जाते हैं. इस तरह यह बहुत ही मजेदार कहानी है. 

राजस्थान के कोटा से ताल्लुक रखने वाली जैस्मिन भसीन पहले दिल्ली के ताज होटल में काम करती थीं. जहां से उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया. 2015 में उन्होंने टश्न-ए-इश्क' सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वे 'दिल से दिल तक' सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आईं थीं. इतना ही नहीं जैस्मिन साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस 14 में भी वह थीं.

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?