यो यो हनी सिंह का हुआ तलाक, करोड़ों में दिया एलिमनी, पत्नी शालिनी ने मारपीट और हिंसा का लगा था आरोप

यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने पिछले साल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सिंगर पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से संबंध समेत कई गंभीर आरोप लगा कर तलाक की अर्जी लगाई थी. अब दोनों के बीच आपसी रजामंदी से 1 करोड़ रुपये पर समझौता हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यो यो हनी सिंह की हुआ तलाक, करोड़ों में दिया एलिमनी
नई दिल्ली:

Honey Singh Divorce: यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने पिछले साल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सिंगर पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से संबंध समेत कई गंभीर आरोप सिंगर पर लगा कर तलाक की अर्जी लगाई थी. दोनों के बीच आपसी रजामंदी से 1 करोड़ रुपये पर समझौता हुआ है. दोनों के बीच अब आधिकारिक रूप से तलाक़ हो चुका है. गुरुवार को दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक कोर्ट के फैमिली कोर्ट में हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये का चेक सील्ड लिफ़ाफ़े में शालिनी तलवार को सौंपा. इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च 2023 को होगी जिसमें अगले प्रस्ताव पर सुनवाई होगी.

बता दें कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. शालिनी ने आरोप लगाया था कि वह शादी को छुपा कर रख रहे थे और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद वह घबरा गए थे और तब उन्हें बेरहमी से पीटा था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था. शालिनी ने कहा था कि वह एक जानवर की तरह महसूस करती है ... उनके साथ क्रूर व्यवहार किया गया. मामला 3 अगस्त को नई दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के समक्ष दर्ज किया गया था.

रैपर की पत्नी ने अपनी शिकायत में सास भूपिंदर कौर, ससुर सरबजीत सिंह और हनी सिंह की बहन स्नेहा सिंह का भी नाम लिया था, उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि उन पर लंबे समय से लगाए गए मानसिक उत्पीड़न और क्रूरता के कारण, वह डिप्रेशन में चली गई थीं और दवाएं लेने लगी थीं. 
 

'ब्रह्मास्त्र' रिव्यू : चिंगारी ज़्यादा, आंच कम

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: Blood Moon लाता है दुनिया में कयामत! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail