Himanshi Khurana ने पंजाबी सॉन्ग 'ज्यादा वडिया' पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, Video हुआ वायरल

हिमांशी खुराना का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पारंपरिक लुक में 'ज्यादा वडिया' सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में एक्सप्रेशंस देती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Himanshi Khurana ने पंजाबी सॉन्ग 'ज्यादा वडिया' पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, Video हुआ वायरल
हिमांशी खुराना ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

हिमांशी खुराना मशहूर पंजाबी सिंगर है. हिमांशी के गाने इंटरनेट पर खूब पसंद किए जाते है. हिमांशी खुराना को तब अधिक जाना जाने लगा जब वो बिग बॉस 13 में आई थीं. इस शो के बाद उनकी लोकप्रियता खूब बढ़ गई थी. उनका अलग स्टाइल और सिंगिंग के वजह से उन्हें फैन्स खूब पसंद करते हैं. हालही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिमांशी को अपने हालिया रिलीज पंजाबी सॉन्ग 'ज्यादा वडिया' पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस देते देखा जा सकता है. हिमांशी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

हिमांशी खुराना का ये पंजाबी सॉन्ग 'ज्यादा वडिया' कुछ समय रिलीज हुआ है. इस गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है. हिमांशी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में उन्हें पारंपरिक लुक में देखा जा सकता है. उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए हैं, जो उनके लुक को और शानदार बना रहे हैं. वीडियो को देख फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें, हिमांशी खुराना पंजाबी फिल्म 'साड्डा हक' से जानी जाती हैं. हिमांशी ने 16 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. साथ ही उन्हें मिस लुधियाना के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने कई हिट सॉन्ग भी दिए हैं. उन्होंने जस्सी गिल, बादशाह, मनकीरत औलख जैसे बड़े कलाकारों के साथ भी काम किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
आज की 3 बड़ी खबरें | PM Modi | CCS Meeting | Tiranga Yatra में CM Yogi | New CJI Justice B.R.Gavai