Himanshi Khurana को शख्स ने अंग्रेजी में कहे अपशब्द, एक्ट्रेस ने रानी मुखर्जी बन दिया करारा जवाब- देखें Video

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में रानी मुखर्जी की एक्टिंग करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने की रानी मुखर्जी की एक्टिंग
नई दिल्ली:

पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में रानी मुखर्जी की एक्टिंग करती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडिय में उनके साथ मौजूद शख्स उन्हें इंग्लिश में अपशब्द कहता है, जिसपर वह रानी मुखर्जी बनकर जवाब देती हैं. वीडियो में हिमांशी खुराना के एक्सप्रेशंस और उनका अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है. 
 

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके पास मौजूद शख्स उन्हें अंग्रेजी में अपशब्द कहता है. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "ये अंग्रेजी गाली अपने पास ही रखना. हिंदी में एक गाली सुना दी तो सारा खानदार कब्र से बाहर आ जाएगा." वीडियो में हिमांशी खुराना एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की एक्टिंग और उनके डायलॉग कॉपी करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को लेकर कहा जा सकता है कि खुद हिमांशी खुराना भी इसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पाई होंगी. वहीं, सोशल मीडिया यूजर भी हिमांशी की एक्टिंग की जमकर तारीफें कर रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इससे पहले भी अपने कई वीडियो को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं. हिमांशी खुराना ने यूं तो पंजाबी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. लेकिन हिंदी क्षेत्रों में उनकी लोकप्रियता तब बढ़ी, जब उन्होंने मशहूर टेलीविजन शो बिग बॉस 13 में एंट्री की. इस शो के जरिए भी हिमांशी खुराना ने धमाल मचाकर रख दिया था. शो में हिमांशी और आसिम रियाज की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त थी. बिग बॉस 13 के बाद दोनों कई गानों में भी नजर आए, जिन्हें फैंस ने भी खूब पसंद किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup: भारत ने जीता U-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप | BREAKING NEWS