'गदर' और 'केजीएफ' को जाएंगे भूल अगर देख लिया पंजाबी मूवी Warning 2 का ट्रेलर, लेटेस्ट फोटो हुईं वायरल

गिप्पी ग्रेवाल की अपकमिंग पंजाबी मूवी वॉर्निंग 2 की नई तस्वीरें सामने आई हैं. फिल्म का एक्शन ट्रेलर जमकर धूम मचा रहा है. कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजां ही मौजां के बाद गिप्पी 2 फरवरी को वॉर्निंग 2 लेकर लौट रहे हैं, जिसका बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Warning 2 Latest Glimpse: गिप्पी ग्रेवाल ने वॉर्निंग 2 की नई तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजां ही मौजां के बाद गिप्पी ग्रेवाल 2 फरवरी 2024 को वॉर्निंग 2 लेकर लौट रहे हैं, जिसका बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार भी मिला था. इसी बीच गिप्पी ग्रेवाल ने वॉर्निंग 2 के सेट से कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है और फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कौन कौन इंतजार कर रहा है वॉर्निंग 2 की? रह गए सिर्फ दो दिन.  #Warning2 #2ndFeb #gippygrewal. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने फायर इमोजी शेयर कर दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा, बस इसी का इंतजार है. 

गौरतलब है कि साल 2023 में मित्रां दा ना चलदा, कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजां ही मौंजा साल 2023 में गिप्पी ग्रेवाल की फिल्में रिलीज हुई थीं. वहीं 2024 में जट नु चु़ड़ैल, वॉर्निंग 2 और फट्टे डिंडे चक्क रिलीज होने वाली हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?