दिलजीत दोसांझ ने कुछ इस अंदाज में खिंचवाईं PHOTOS, फैन्स बोले- स्पाइडरमैन बन रहे हो

दिलजीत पंजाबी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपने किरदारों से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. हाल ही में दिलजीत को समंदर किनारे फुरसत के पल बिताते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिलजीत दोसांझ की फोटो हुईं वायरल
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ यंगस्टर्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं, खासकर उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. दिलजीत अपनी आवाज से लाखों दिनों को जीत चुके हैं और उनके दमदार अभिनय को भी खूब पसंद किया जाता है. दिलजीत पंजाबी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपने किरदारों से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. हाल ही में दिलजीत को समंदर किनारे फुरसत के पल बिताते नजर आए. दिलजीत ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी फिटनेस का राज भी बताया है. 

दिलजीत दोसांझ ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में दिलजीत को पहले समंदर किनारे चट्टानों पर शांत भाव में बैठे देखा जाता है. इसके बाद फोटोज में वे काफी टफ एक्सरसाइज करते दिखते हैं. स्ट्रेचिंग कर वे अपने पैरों को आगे की तरफ ले जाते और हाथों से कमल का फूल बनाते हुए एक्सरसाइज कर रहे हैं. दिलजीत का ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं कई सारे फैंस ने इस वीडियो पर इंट्रेस्टिंग कमेंट्स भी किए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, स्पाइडरमैन बन रहे हो. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, कहीं बाबा रामदेव से मिल कर तो नहीं आए. 

Advertisement
Advertisement

हाल में दिलजीत दोसांझ को फिल्म हौसला रख में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस शहनाज गिल और सोनम बाजवा भी थी. दिलजीत की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की. दिलजीत के अभिनय की भी इस फिल्म में खूब तारीफ हुई. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया जा रहा है. 

Advertisement

विक्की कौशल के खिलाफ नंबर प्लेट को लेकर पुलिस में शिकायत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?