'52 गज का दामन' सिंगर Renuka Panwar के नए गाने 'BP हाई' का यू-ट्यूब पर धमाल, Video 15 लाख के पार

BP High: रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का गाना 'बीपी हाई' (BP High) रिलीज हो गया है, जिसने फैंस के दिलों को फिर से जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BP High: रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के नए गाने ने मचाया धमाल
नई दिल्‍ली:

'52 गज का दामन' (52 Gaj Ka Daman) सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) इन दिनों अपने गानों को लेकर छाई हुई हैं. उनके गानों ने यू-ट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाया हुआ है. चंद दिनों पहले उनका गाना 'रेल में धक्के लागे से' (Rail Mein Dhakke Laage Se) रिलीज हुआ था, जिसने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वहीं, उनके एक गाने ने फिर से ऐसा ही धमाल मचा दिया है. दरअसल, रेणुका पंवार का गाना 'बीपी हाई' (BP High) रिलीज हो गया है, जिसने फैंस के दिलों को फिर से जीत लिया है. खास बात तो यह है कि कुछ ही घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 15 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के नए गाने 'बीपी हाई' (BP High) को अभी तक यू-ट्यूब पर 25 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही फैंस गाने की तारीफें करते भी नहीं थक रहे हैं. जहां एक तरफ गाने में रेणुका पंवार की सिंगिंग कमाल कर रही है तो वहीं दूसरी और प्रांजल दहिया और अमन जाजी के डांस और एक्टिंग ने भी धमाल मचा दिया है. 'बीपी हाई' सॉन्ग के लीरिक्स राकेश मजरेया ने दिये हैं, साथ ही इसके म्यूजिक अमन जाजी ने दिये हैं. वहीं, गाने को कोरियोग्राफ अनूप राय ने किया है. 'बीपी हाई' सॉन्ग को लेकर फैंस भी रेणुका पंवार की खूब तारीफें कर रहे हैं. 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने अपने गानों से इस कदर सबका ध्यान खींचा हो. इससे पहले उन्होंने 'चटक मटक' (Chatak Matak), 'छम्मक छल्लो' (Chhammak Chhallo) और '52 गज का दामन' से भी खूब धमाल मचाया है. इनमें से रेणुका पंवार का '52 गज का दामन' सॉन्ग खूब लोकप्रिय हुआ था. खास बात तो यह है कि यू-ट्यूब पर उसके व्यूज 791 मिलियन से भी ज्यादा हो चुके हैं. ऐसे में वो दिन दूर नहीं, जब गाना 100 करोड़ व्यूज पार कर लेगा. इसके अलावा रेणुका पंवार ने अपने गाने सूट पलाजो से भी फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Samajwadi Party से Friendly Fight पर क्या करेगी Congress?