'52 गज का दामन' की सिंगर Renuka Panwar ने 'बीपी हाई' गाने से मचाई धूम, देखें वायरल Video

'52 गज का दामन' (52 Gaj Ka Daman) की सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) 'बीपी हाई' (BP HIGH) खूब धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने फिर मचाई धूम
नई दिल्ली:

52 गज का दामन' (52 Gaj Ka Daman) हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) की सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) अपने नए-नए गानों म्यूजिक वीडियो से खूब धमाल मचा रही हैं. रेणुका पंवार (Renuka Panwar) हरियाणवी इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. उनके सॉन्ग आते ही वायरल हो जाते हैं. रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का अब एक थ्रोबैक गाना खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उनके इस गाने का नाम 'बीपी हाई' (BP HIGH) है, जो खूब धमाल मचा रहा है.

रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के गाने 'बीपी हाई' (BP HIGH) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक एक करोड़ 77 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. व्हाइट हिल धाकड़ यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया गया है. गाने के बोल राकेश मजारेया ने लिखे हैं, जबकि अमन जजी ने इसमें संगीत दिया है. अनूप राय ने गाने को कोरियोग्राफ किया है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने अपने गानों से लोगों का दिल जीत लिया हो. उन्होंने यूं तो सबसे ज्यादा लोकप्रियता '52 गज का दामन' (52 Gaj Ka Daman) सॉन्ग से पाई थी. लेकिन इसके बाद रेणुका पंवार ने 'चटक मटक सॉन्ग' (Chatak Matak), 'छम्मक छल्लो' (Chhammak Chhallo), 'सूट पलाजो' और 'परांदा' जैसे गानों से भी खूब धमाल मचाया है. हाल ही में रेणुका पंवार का कुतुब मीनार सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?