Video: पंजाब में एक-दूसरे के धुर विरोधी दो नेताओं के मिलन का कल्पना से परे दृश्य सामने आया

जालंधर में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया गले मिलते हुए दिखाई दिए

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जालंधर में एक कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया आपस में गले मिले.
नई दिल्ली:

पंजाब की राजनीति में आज एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. एक-दूसरे के धुर विरोधी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया आज गले मिलते दिखाई दिए.

जो लोग पंजाब की राजनीति थोड़ी भी जानते हैं वे यह बात जरूर जानते हैं कि दो नेताओं नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की आपसी लड़ाई कितनी बड़ी है. नवजोत सिंह सिद्धू मजीठिया पर ड्रग्स माफिया होने, पंजाब को बर्बाद करने का आरोप लगाते रहे हैं. 

दूसरी तरफ बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने सिद्धू की राजनीति को खत्म करने के लिए बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू की अमृतसर सीट से चुनाव लड़ा. हालांकि दोनों ही नेता चुनाव हार गए गए थे.

गुरुवार को जालंधर में एक समाचार पत्र की ओर से आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में पंजाब में विपक्ष के सभी नेता इकट्ठे हुए. इसी दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया गले मिले. पंजाब में ऐसा होने की कोई कल्पना भी नहीं कर रहा था.

यह भी पढ़ें -

नवजोत सिद्धू ने पटियाला में अपने आवास पर ‘संदिग्ध व्यक्ति' के पाये जाने को ‘सुरक्षा में चूक' बताया

"ना झुकेंगे और ना ही एक इंच पीछे हटेंगे": जेल से रिहाई के बाद राहुल और प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News