तीनों संदिग्ध नंगलपुर इलाके में आर्मी यूनिफॉर्म में घूमते हुए नजर आए थे.
पठानकोट:
पंजाब के पठानकोट में 3 संदिग्ध लोगों की फोटो वायरल हो रही है. ये तीनों संदिग्ध नंगलपुर इलाके में देखे गए थे. तीनों संदिग्ध आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आए थे. जानकारी के मुताबिक तीनों की वायरल हो रही तस्वीर 29 या 30 जून की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में कर रही है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस बीते कुछ दिनों से इन तीनों संदिग्धों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक ये उनके हाथ नहीं आए हैं. तीनों संदिग्ध आर्मी यूनिफॉर्म में घूम रहे हैं और इस तरह से वो पुलिस और आर्मी को चकमा दे रहे हैं.
Featured Video Of The Day
MahaKumbh 2025: श्रद्धालुओं का सैलाब, चाक-चौबंद व्यवस्था, कुंभ के आखिरी वीकेंड पर कैसी तैयारियां?