पंजाब पुलिस के AIG के परिवार की आय ढाई करोड़, खर्च किए 5.70 करोड़; पति-पत्नी गिरफ्तार

पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो ने एआईजी आशीष कपूर और उनकी पत्नी कमल कपूर को आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया, कुल आय से 129.3 प्रतिशत अधिक खर्च किया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़:

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब पुलिस के एआईजी आशीष कपूर और उनकी पत्नी कमल कपूर को गिरफ्तार किया है. आशीष कपूर पर चंडीगढ़ और मोहाली में तैनाती के दौरान आय से अधिक अचल और चल संपत्ति बनाने का आरोप है. कपूर और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आशीष कपूर को सेंट्रल जेल पटियाला से प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली कोर्ट में पेश किया गया. वहां से विजिलेंस ब्यूरो को आगे की पूछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है. विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी कपूर एवं उनकी पत्नी के खिलाफ विजिलेंस की जांच के बाद मुकदमा 30 मई को दर्ज किया गया. यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की 13(1)(बी), 13(2) और आईपीसी 120-बी के तहत विजिलेंस ब्यूरो, उड़न दस्ता-1, पंजाब मोहाली के थाने में दर्ज किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि आशीष कपूर और उनकी पत्नी कमल कपूर के नाम एक अगस्त 2017 से 31 अगस्त 2022 के दौरान चंडीगढ़ और मोहाली में अवैध रूप से अर्जित बेहिसाब महंगी अचल संपत्ति मिली है. इसका बाजार मूल्य पंजीकृत मूल्य से काफी अधिक है.

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि इन संपत्तियों में से वर्ष 2020 में मोहाली के सेक्टर-88 में एक रिहायशी प्लॉट, 90,16,100 रुपये में खरीदा गया है. इस प्लाट पर वर्ष 2020-2022 के दौरान अत्याधुनिक सुविधाओं वाली दो मंजिला कोठी का निर्माण किया गया. इस पर अनुमानित खर्च दो करोड़ रुपये हुआ. 

Advertisement

इसी प्रकार वर्ष 2022 में मोहाली में स्थित द पाम कॉलोनी, न्यू चंडीगढ़ में एक आवासीय प्लॉट 34,13,663 रुपये की लागत से खरीदा गया. इसके इलावा चंडीगढ़ के सैक्टर 63 के ब्लॉक नंबर-बी में तीन कमरों का एक फ्लैट 20,41,65,400 रुपये में खरीदा गया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि आशीष कपूर की पत्नी के पास लवीन पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी में 1/3 शेयर हैं जिसमें उन्होंने 15 लाख रुपये का निवेश किया है. इसके इलावा आशीष कपूर ने अपने परिवार के साथ विदेश यात्राओं और आलीशान जिंदगी बिताने में लाखों रुपये खर्च किए. 

जांच अवधि के दौरान विभिन्न बैंकों में आशीष कपूर, आशीष कपूर एंड संस (एचयूएफ) और उनकी पत्नी कमल कपूर के नाम से लगभग 10 बैंक खाते खोले गए हैं. इनमें लगभग 65,00,000 रुपये जमा हैं. जांच अवधि के दौरान आशीष कपूर, आशीष कपूर एंड संस (एचयूएफ) और उनकी पत्नी कमल कपूर की आय के ज्ञात स्रोतों से कुल आय 2,44,64,871 रुपये पाई गई, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी तरफ से 5,60,91,650 रुपये खर्च किए गए हैं. इस प्रकार उन्होंने 3,16,26,779 रुपये अधिक खर्च किए, जो कि उनकी कुल आय से 129.3 प्रतिशत अधिक है.

विजिलेंस ब्यूरो सहित राज्य के कई जिलों और पंजाब के जेल विभाग में तैनात इस पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी के खिलाफ उक्त जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. 

Featured Video Of The Day
UPSC Topper Shakti Dubey NDTV EXCLUSIVE: सिविल सर्विस का मुकाम कितना कठिन था शक्ति दुनिय ने बताया?