केंद्र सभी राज्यों में खोलेगी NIA के ऑफिस, अकाली दल ने जताई आपत्ति

शिअद नेताओं प्रेम सिंह चंदूमाजरा, महेशिंदर सिंह ग्रेवाल और डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि मान 'चिंतन शिविर' में शामिल होने वाले विपक्ष के एकमात्र मुख्यमंत्री थे और उन्होंने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुखबीर सिंह बादल.

चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सभी राज्यों में एनआईए कार्यालय खोलने के बयान की शुक्रवार को आलोचना की. अकाली दल ने कहा कि ऐसा करने से केंद्रीय एजेंसी को राज्य पुलिस से अधिक शक्तियां मिल जाएंगी. सुखबीर सिंह बादल नीत शिअद ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर अमित शाह के प्रस्ताव को मंजूरी देने का भी आरोप लगाया.

शाह ने एक दिन पहले फरीदाबाद में सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के 'चिंतन शिविर' के दौरान कहा था कि वर्ष 2024 तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) हर राज्य में कम से कम एक कार्यालय खोलेगा.

शिअद नेताओं प्रेम सिंह चंदूमाजरा, महेशिंदर सिंह ग्रेवाल और डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि मान 'चिंतन शिविर' में शामिल होने वाले विपक्ष के एकमात्र मुख्यमंत्री थे और उन्होंने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई.

शिअद नेताओं ने बयान में कहा कि एनआईए को पंजाब में राज्य पुलिस से अधिक शक्तियां मिल जाएंगी. अकाली नेताओं ने कहा कि केंद्र को राज्यों के अधिकारों में कटौती करने के बदले उन्हें बढ़ाना चाहिए. उन्होंने मान पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भगवंत मान देश के संघीय ढांचे को नष्ट करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ साठगांठ कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'पंजाब के लोगों ने मुख्यमंत्री को राज्य के अधिकारों को गिरवी रखने का जनादेश नहीं दिया है और राज्य के अधिकारों की गारंटी संविधान द्वारा दी गई है.''

Watch: नीतीश कुमार ने 2024 के चुनाव को लेकर सुखबीर बादल से की अपील, ऐसी थी प्रतिक्रिया

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: महिलाओं ने की पुरुषों से ज्यादा Voting, 68 सीटों पर निकलीं आगे
Topics mentioned in this article