पंजाब: पिता की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए आया विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार

मनीष कुमार के साथ गई पुलिस टीम ने उसके एक रिश्तेदार एवं सहायक उपनिरीक्षक परमजीत सिंह के इस आश्वासन पर हथकड़ी हटा दी कि कुमार भागने की चेष्टा नहीं करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रिश्तेदारों के साथ कुछ देर बाद रहने के बाद आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला. (प्रतीकात्‍मक)
होशियारपुर (पंजाब):

होशियारपुर में अपने गांव में पिता की अंतिम अरदास ( आखिरी प्रार्थना सभा) में शामिल होने के लिए पैतृक गांव लाया गया एक विचाराधीन कैदी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में कथित लापरवाही को लेकर दो सहायक उपनिरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि अदालत के आदेश पर मनीष कुमार को शुक्रवार को उसके दिवंगत पिता की ‘अंतिम अरदास' में हिस्सा लेने के लिए रूकमन गांव लाया गया था. 

उसने बताया कि मनीष कुमार के साथ गई पुलिस टीम ने उसके एक रिश्तेदार एवं सहायक उपनिरीक्षक परमजीत सिंह के इस आश्वासन पर हथकड़ी हटा दी कि कुमार भागने की चेष्टा नहीं करेगा. 

अधिकारियों ने बताया कि रिश्तेदारों के साथ कुछ देर बाद रहने के बाद आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला. 

परमजीत सिंह जहान खेलान में पुलिस भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में सहायक उपनिरीक्षक के रूप में कार्यरत है. 

पुलिस के अनुसार अक्टूबर में आत्महत्या की कोशिश का एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें मनीष कुमार पर सुनवाई चल रही है. 

पुलिस के मुताबिक मनीष कुमार के भागने के मामले में उसने बाद में सहायक उपनिरीक्षक जसविंदर सिंह एवं वरिष्ठ कांस्टेबल वरिदंर तथा परमजीत सिंह के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जसविंदर सिंह और वरिदंर मनीष कुमार को लेकर ‘अंतिम अरदास' में पहुंचे थे. 

पुलिस का कहना है कि वह कुमार की धरपकड़ की कोशिश में जुटी है. 

ये भी पढ़ें :

* यूपी: कलयुगी बेटा! जमीन नाम नहीं की तो मां का किया मर्डर, हंसिया से सिर काटकर ले भागा युवक
* दिल्ली के वसंत कुंज में गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 2 शूटर गिरफ्तार
* साउथ दिल्ली के एक अपार्टमेंट में महिला का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
"दोहरा रवैया क्यें?" - Adani को लेकर KTR का Rahul Gandhi को तीखा पत्र
Topics mentioned in this article