कनाडा से जबरन वतन वापसी का सामना कर रहे छात्रों को कानूनी सहायता देगी पंजाब सरकार: मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि प्रवासी पंजाबियों की हर तरह की समस्याओं और शिकायतों का निपटारा करने के लिए 30 सितम्बर तक नयी NRI नीति लाने की योजना है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

पंजाब के NRI मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार कनाडा से जबरन वतन वापसी का सामना कर रहे 700 के करीब विद्यार्थियों को मुफ़्त कानूनी सहायता देगी. इन विद्यार्थियों में ज़्यादातर पंजाब से सम्बन्धित हैं और उनको कनाडा में इमीग्रेशन कानूनों के माहिर वकीलों द्वारा सहायता दिलाई जाएगी. इसके साथ ही धालीवाल ने इन विद्यार्थियों का मसला हल करने के लिए कनाडा के पंजाबी मूल के सभी एमपी को भी चिट्ठी लिखी है जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके. 

स्थानीय पंजाब भवन में एन.आर.आई विभाग के साथ जुड़े पूरे पंजाब के सिविल और पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि यह देखने में आया है कि ठग ट्रैवल एजेंटों के चंगुल में बहुत से पंजाबी फंस जाते हैं. बहुत से लोग जहां विदेशों में परेशान होते हैं वहीं कईयों का लाखों रुपया भी ख़राब हो जाता है.  उन्होंने सभी डिप्टी कमीशनरों और एस. एस. पीज़ को हिदायत की कि ट्रैवल एजेंटों और इमीग्रेशन एजेंसियों के कागज़ों की पड़ताल करके 10 जुलाई तक रिपोर्ट भेजी जाए. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई की कि बहुत से ट्रैवल एजेंट ग़ैर कानूनी तरीके से इमीग्रेशन का काम कर रहे हैं.

धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने व्यवस्था को सुधारने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्था पारदर्शी और साफ़- सुथरा होगी तो चोरी-चकारी और जालसाज़ी की गुंजाईश बिल्कुल कम होगी. उन्होंने कहा कि ठग और जाली ट्रैवल एजेंटों/ इम्मीग्रेशन एजेंसियों के खि़लाफ़ जल्द पंजाब में विशेष मुहिम चलाई जायेगी जिससे कोई भी व्यक्ति मानवीय समगलिंग में शामिल न हो सके

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article