पंजाब : बठिंडा में बारिश के बीच पुल से गिरी बस, 20 में से 8 सवारियों की मौत

Bathinda Bus Accident: अधिकारियों ने बताया कि 20 से अधिक यात्रियों को लेकर बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bus Fall in Bathinda: इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हो गए.
बठिंडा:

Bathinda Bus Accident: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच एक बस पुल से नीचे गिर गई. बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई. पुल पर रेलिंग नहीं थी. अगर रेलिंग ती तो शायद बस नाले में गिरने से बच सकती थी. अधिकारियों ने बताया कि 20 से अधिक यात्रियों को लेकर बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव का कार्य किया. इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हो गए. जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

निजी परिवहन कंपनी की बस बठिंडा-शार्दुलगढ़ मार्ग पर हादसे का शिकार हुआ है. ये कैसे हुआ, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. 24 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस तलवंडी साबो से भटिंडा जा रही थी. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को बस से बाहर निकालने में मदद की. उन्होंने बताया कि मौसम खराब था और बस सड़क से फिसल गई है. 

PMO की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि पंजाब के बठिंडा बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दुर्घटना के बाद राज्य प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मान ने कहा, 'मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

Advertisement

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'बठिंडा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई और 26 घायल हो गए. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे तथा मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'
 

Featured Video Of The Day
Beed में युवक की क्रूर पिटाई वाला वीडियो वायरल, पुलिस ने तेज की कार्रवाई! | Maharashtra Crime News