VIDEO: सोने के गहने उतरवाकर सफेद कपड़े में बंधवाए, घास की पोटली थमा असली लेकर हो गए फुर्र

हम अक्सर सुनते हैं कि दिमाग घुमाकर गहने उतरवा लिए. ऐसा ही कुछ पंजाब की महिला के साथ भी हुआ है. कुछ लोगों ने उसे अपनी बातों में इस कदर फंसाया कि वह लाखों के गहने गंवा बैठी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजाब में महिला से गहनों की ठगी.
मोगा:

पंजाब के मोगा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिनदहाड़े एक महिला को कथित तौर पर हिप्नोटाइज कर उससे लाखों रुपये का सोना ठग (Punjab Gold Swindle) लिया. ये घटना रविवार दोपहर को आर्य स्कूल रोड की एक दुकान में हुई. दोपहर करीब 2:30 बजे एक महिला कॉस्मेटिक की दुकान में अकेली बैठी थी. तभी लुटेरे वहां पहुंचे और उसे कथित तौर पर हिप्नोटाइज कर चंद मिनटों में उससे लाखों रुपये की सोने की तीन अंगूठियां ठगीं और मौके से फरार हो गए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दुकान में बैठी महिला क डराकर ठगा सोना

पीड़ित महिला के बेटे अजय कुमार ने बताया कि वह अपनी मां नीलम को दुकान पर बैठाकर खुद घर पर खाना खाने गए थे.  इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक महिला समेत तीन लोग उनकी दुकान में आए. अंदर आते ही उन्होंने मोगा में राधास्वामी डेरा के बारे में पूछताछ की. फिर बातों-बातों में उन्होंने अजय की मां को डराना शुरू कर दिया. पीड़िता से कहा कि उनके परिवार का बुरा वक्त आने वाला है. 

Advertisement

हिप्नोटाइज कर उतरवाईं सोने की अंगूठियां

लुटेरों ने महिला को कथित तौर पर हिप्नोटाइज कर दिया और उनके हाथ में पहनी तीन सोने की अंगूठियों को एक सफेद कपड़े में बांधने को कहा. महिला ने जैसे ही ऐसा किया फिर क्या था जालसाजों ने कपड़े की अदला-बदली कर असली अंगूठियों की जगह हरी घास बांधकर महिला को पकड़ा दी. खुद असली गहने लेकर वहां से फरार हो गए. महिला को जब होश आया और उसने कपड़ा खोला तो अंदर सोने की जगह घास देखकर उसके होश उड़ गए.

Advertisement

सोना ठगी की घटना CCTV में कैद

पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस घटना में उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi US Visit: राहुल ने अमेरिकी दौरे पर उठाए EC पर सवल, आपस में भिड़े Congress और BJP