पंजाब : रोटी घोटाले में SGPC की बड़ी कार्रवाई, 51 कर्मचारियों को किया निलंबित 

एसजीपीसी के फ्लाइंग स्क्वाड ने पाया था कि अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक सूखी व जूठी रोटियों की नीलामी में गड़बड़ी हुई है. अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलीभगत कर तय शर्तों को नजरअंदाज किया और टेंडर दिए गए. हेराफेरी कर टेंडर की रकम में बदलाव कर भ्रष्टाचार किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक सूखी व जूठी रोटियों की नीलामी में गड़बड़ी की बात सामने आई है. (प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली :

अमृतसर के हरमंदिर साहिब या स्‍वर्ण मंदिर में कथित रोटी घोटाला सामने आने के बाद अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) ने सख्‍त कार्रवाई की है. कमेटी के अध्‍यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने 51 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच के बाद एसजीपीसी ने यह फैसला लिया है. निलंबित कर्मचारियों में मैनेजर, सुपरवाइजर, स्‍टोरकीपर और गुरुद्वारा इंस्‍पेक्‍टर शामिल हैं. इन लोगों को गुरु रामदासजी के लंगर के लिए तैनात किया गया था. 

दरअसल, श्री हरमंदिर साहिब या स्वर्ण मंदिर के लंगर में रोजाना बड़ी मात्रा में रोटियां बच जाती हैं, जिनमें जूठी और सूखी दोनों तरह की रोटियां होती हैं. इन रोटियों को एक जगह पर एकत्रित किया जाता है और इनकी बिक्री के लिए टेंडर निकाला जाता है. एसजीपीसी के फ्लाइंग स्क्वाड ने पाया था कि अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक सूखी व जूठी रोटियों की नीलामी में गड़बड़ी हुई है. अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलीभगत कर तय शर्तों को नजरअंदाज किया और टेंडर दिए गए. हेराफेरी कर टेंडर की रकम में बदलाव कर भ्रष्टाचार किया गया. 

सूखी व जूठी रोटियों की नीलामी में गड़बड़ी
आपको बता दें कि अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक सूखी व जूठी रोटियों की नीलामी में गड़बड़ी की बात सामने आई है. बताया जाता है कि एसजीपीसी के फ्लाइंग स्क्वायड की तरफ से जब जांच शुरू की गई थी तो सूखी व जूठी रोटियों के अलावा सफाई के बाद बची सामग्री और धान आदि की बिक्री में 62 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई थी, लेकिन अब ये गड़बड़ी एक करोड़ रुपये से ऊपर तक पहुंच गई है. 

सख्‍त कार्रवाई का दिया था आश्‍वासन 
इस मामले में एसजीपीसी के अध्‍यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा था कि 2019 में लंगर गुरु रामदासजी में हुई प्रबंधकी बेनियमी का सच लोगों सामने रखा जाएगा. इसकी जांच जारी है. जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. 

सीएम मान ने भी किया था ट्वीट
उधर, पंजाब के मुख्‍ममंत्री भगवंत मान ने जूठी व सूखी रोटियों के मामले पर एसजीपीसी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्‍होंने लिखा था, "अगर मैं बोलूंगा तो कहेंगे कि बोलता है, क्या बोलें.... बाकी सब प्रधान जी बताएंगे, सच्चे दरबार की जूठ का घपला??"

ये भी पढ़ें :

* "AAP अपना स्टैंड क्लियर करे": पंजाब CM भगवंत मान के UCC पर बयान को लेकर अकाली दल
* BJP ने कई राज्यों के अध्यक्ष बदले, झारखंड में बाबूलाल मरांडी, पंजाब में सुनील जाखड़ को कमान
* स्‍वर्ण मंदिर के लंगर की सूखी और जूठी रोटियों की नीलामी में घोटाला?

Advertisement
Topics mentioned in this article