हादसा रात में हुआ, जब पूरा परिवार सो रहा था...
तरनतारन:
पंजाब के तरनतारन में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पंडोरी गोला गांव में मकान की छत गिरने से परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे शामिल हैं. हादसा रात में हुआ, जब पूरा परिवार सो रहा था, ऐसे में जब हादसा हुआ, तो किसी को बचने का मौका भी नहीं मिला.
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा बेडरूम की छत गिरने से हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई है. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हादसा बालियांवाली छत गिरने के कारण हुआ. हादसे के बाद थाना सदर तरनतारन की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को भेजा गया. मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमरजीत कौर, एकू और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है.
Featured Video Of The Day
Shadab Jakati Arrest News: '10 रु वाला बिस्कुट...' से VIRAL शादाब जकाती को Police ने क्यों दबोचा?














