पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ सुरक्षा कार्य 30 जून तक पूरा करने का आदेश दिया

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि इस वर्ष बाढ़ सुरक्षा कार्यों पर अब तक 39.90 करोड़ रुपये और नालों की सफाई पर 39.43 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
2022 में, नालों की सफाई पर 34 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे...
नई दिल्‍ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को राज्य में 30 जून से पहले बाढ़ सुरक्षा कार्य पूरा करने और नालों की सफाई के निर्देश दिये. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मान राज्य में जारी बाढ़ सुरक्षा कार्यों की समीक्षा के लिए राज्य बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नालों की कुल लंबाई 8,136 किलोमीटर है और धूसी बांध (तटबंध) की लंबाई 1,365 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि 2022 में, नालों की सफाई पर 34 करोड़ रुपये और बाढ़ सुरक्षा कार्यों पर 48.32 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

भगवंत मान ने बताया कि इस वर्ष बाढ़ सुरक्षा कार्यों पर अब तक 39.90 करोड़ रुपये और नालों की सफाई पर 39.43 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.

बता दें कि भगवंत मान सरकार कई योजनाओं को धरातल पर उतार चुकी है. पंजाब सरकार की ‘भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन' पर मार्च 2022 से अब तक करीब 8,000 शिकायतें आई हैं. रविवार को जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मार्च 2022 में यह हेल्पलाइन शुरू की थी, जो लोगों को अधिकारियों के रिश्वत मांगने या उनके कदाचार में शामिल होने के वीडियो/ऑडियो अपलोड करने की सुविधा देती है.

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla