पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन पाकिस्तान भेजे जा रहे : CM भगवंत मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “यहां से कई ड्रोन गए और खेप लेकर लौटे. यहां उड़ाए जा रहे ड्रोनों का पंजीकरण होना चाहिए. मेरी सरकार इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख चुकी है.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भगवंत मान ने कहा कि ड्रोन पंजीकृत होते तो उनके मालिकों की पहचान की जा सकती थी. (फाइल)
मोहाली :

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि सीमा पार मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें राज्य के सीमावर्ती जिलों से ड्रोन पाकिस्तान भेजे गए हैं और वे मादक पदार्थों की खेप लेकर लौटे हैं. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए वाहनों के पंजीकरण की तरह ड्रोन का पंजीकरण भी अनिवार्य किया जाना चाहिए. मान ने कहा कि वह पहले ही केंद्र सरकार से ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य करने का अनुरोध कर चुके हैं. 

उन्होंने कहा, “यहां से कई ड्रोन गए और खेप लेकर लौटे. यहां उड़ाए जा रहे ड्रोनों का पंजीकरण होना चाहिए. मेरी सरकार इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख चुकी है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो-तीन घटनाओं में, पंजाब से सीमा पार ड्रोन भेजे गए और बाद में उन्हें सीमा सुरक्षा बल व पुलिस ने पकड़ लिया. 

उन्होंने कहा कि अगर ये ड्रोन पंजीकृत होते तो उनके मालिकों की पहचान की जा सकती थी. 

ये भी पढ़ें :

* पंजाब में लाभार्थियों को आटा-गेहूं की होम डिलीवरी के लिए नई प्रणाली मंजूर, कैबिनेट ने लिया फैसला
* पंजाब : सीएम भगवंत मान ने नियमित किए गए 12,710 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
* सीएम भगवंत मान ने ड्यूटी के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Noida Cab Driver Viral Video: बच्ची रोती रही… परिवार गिड़गिड़ाता रहा...पर कैब ड्राइवर भगाता रहा!
Topics mentioned in this article