पंजाब पुलिस ने पिछले महीने यूट्यूबर रोजर संधू पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जिन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था उन्हें सेना में तैनात एक जवान ने ट्रेनिंग दी थी. पुलिस ने आरोपी जवान की पहचान सिपाही सुखचरण सिंह के रूप में की है. पुलिस ने फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सिपाही सुखचरण पर आरोप है कि उसने इस घटना में शामिल आरोपी को ऑनलाइन ट्रेनिंग ती थी. इस ट्रेनिंग के बाद ही आरोपी ने जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था.
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी सेना का जवान मूल रूप से पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला है और वर्तमान में राजौरी स्थित 163 इन्फेंट्री ब्रिगेड में तैनात था. सूत्रों के अनुसार उसकी आरोपी से इंस्टाग्राम के जरिए पहचान हुई थी. बताया जा रहा है कि उसने पहले आरोपी को डमी ग्रेनेड के माध्यम से ट्रेनिंग दी और फिर असली ग्रेनेड का उपयोग कैसे किया जाए, यह भी सिखाया. जब सेना को इस संबंध में सबूत सौंपे गए,तब जालंधर पुलिस ने सुखचरण सिंह को हिरासत में लिया,कोर्ट में पेश किया और पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया ताकि आगे की जांच की जा सके.यह मामला इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें एक सक्रिय ड्यूटी पर तैनात सैनिक पर ऑनलाइन माध्यम से अपराध में मदद करने का आरोप है,जिससे सेना के भीतर निगरानी व्यवस्था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.