नशा के खिलाफ भगवंत मान सरकार ने तेज की जंग, गांव-गांव में निकली नशा मुक्ति यात्रा

पंजाब सरकार की तरफ से प्रत्येक विधानसभा हलके के तीन गांवों या वार्डों में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करते हुए पूरे राज्य में ‘नशा मुक्ति यात्रा' निकाली. ‘आप' सरकार के महा जनसंपर्क अभियान के तहत मंत्री, विधायक और हल्का इंचार्ज राज्य भर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे और गांव-गांव, वार्ड-वार्ड जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. 

प्रत्येक विधानसभा हलके के तीन गांवों या वार्डों में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. अजनाला हल्के में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने चाहरपुर, अंब नंगल और बेदी छन्ना में कार्यक्रम किया. वहीं जंडियाला में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने तरसीका, खजला और भटीके में नशे के विरुद्ध लोगों को लामबंद किया.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष कुल्तार सिंह संध्वा ने कोटकपूरा के बीर सिखावाला, बीर चैल और कोथे चैल में यात्राएं करेंगे. मंत्री मोहिंदर भगत ने जालंधर वेस्ट के वार्ड 54, 55 और 56 में लोगों से नशा छोड़ने की अपील की.

डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह ने गढ़शंकर के पुखोवाल, भज्जल और परोवाल में जनसभा कर नशे से दूर रहने की सलाह दी. मंत्री रवजोत सिंह ने शाम चौरासी के बस्सी नौ, कक्कोन और मुगलपुरा में जागरूकता फैलाई. मंत्री तरुणप्रीत सौंद ने खन्ना हल्के में रायपुर, गाजीपुर और इकोलाही में यह अभियान चलाया.

इसी क्रम में मंत्री हरदीप मुंडिया, लालचंद कटारूचक, डॉ बलबीर सिंह, हरजोत बैंस, हरपाल चीमा, बरिंदर कुमार गोयल, अमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह खुंडियां, बलजीत कौर और लालजीत सिंह भुल्लर ने अपने-अपने हलकों में यात्रा की अगुवाई की. सरकार का यह अभियान नशे के खात्मे को लेकर जनसहभागिता बढ़ाने और युवा पीढ़ी को जागरूक करने का प्रयास है.

ये भी पढ़ें-: चीख-पुकार, विमान क्षतिग्रस्त... 200 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित लैंडिंग करने वाले पायलट को सलाम

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: क्या पाकिस्तान आतंकवाद और POK पर बात करेगा? | Muqabla
Topics mentioned in this article