तरनतारन में आज होगा एंटी-ड्रोन सिस्टम का परीक्षण, मान सरकार की ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई जारी

इस ड्रोन के जरिए अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी और यह ड्रोन बेहद अहम भूमिका निभाने वाला है. इसके साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकवाद और तस्करी के खिलाफ सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. इसी के तहत आज तरनतारन में एंटी-ड्रोन सिस्टम का ट्रायल किया जा रहा है. हथियारों, विस्फोटकों और नशीले पदार्थों की ड्रोन तस्करी को रोकने के लिए यह पंजाब सरकार का बेहद अहम कदम है. 

इस ड्रोन के जरिए अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी और यह ड्रोन बेहद अहम भूमिका निभाने वाला है. इसके साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकवाद और तस्करी के खिलाफ सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है. इस ट्रायल में पंजाब सरकार के मंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे. 

यहां आपको बता दें कि सोमवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि 1 मार्च से अबतक 95 किलो हेरोइन जब्त की गई है. इसके साथ ही 64 लाख रुपये ड्रग मनी भी बरामद की गई है. इतना ही नहीं ड्रग्स को लेकर 1651 एफआईआर दर्ज की गई हैं. उन्होंने कहा था कि वो ड्रग्स सप्लायरों को टारगेट कर रहे हैं. ड्रग विरोधी अभियान अब तक काफी प्रभावशाली रहा है. इसी का परिणाम है कि पाकिस्तानी तस्कर ड्रग्स को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं और यही शांति और सद्भाव को बिगाड़ने का एकमात्र कारण है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Housing Scam: NDTV Campaign में देखिए बिल्डरों के सताए Home Buyers को कब मिलेगा इंसाफ?
Topics mentioned in this article