अजनाला थाना अटैक: अमृतपाल के साथियों पर पुलिस का शिकंजा, डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब लाए जाएंगे

अमृतपाल ने 23 फरवरी 2023 को अपने समर्थकों के साथ मिलकर हथियारों के साथ अजनाला थाने पर हमला कर दिया था. पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड लगाया था, लेकिन अमृतपाल के समर्थक उसे तोड़कर अंदर घुस गए और अपने साथी को छुड़ा लिया था. अब मामले में पुलिस अब क्या एक्शन लेने जा रही है, पढ़ें अश्विनी सिंह की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमृतपाल के साथियों पर शिकंजा कसने की तैयारी.

पंजाब पुलिस अजनाला थाना हमला मामले में एक्शन की तैयारी में है. पुलिस अब वारिस पंजाब दे संगठन चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh Ajnala Police Station Attack)  के साथियों पर शिकंजा कसने जा रही है. ये वही लोग हैं, जिनको पिछले साल NSA  के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था. अमृतपाल के जेल में बंद साथियों को NSA हटाकर पंजाब लाया जाएगा. सोमवार से सभी बंदियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब लाया जाएगा.आगे की कानूनी कार्रवाई पंजाब में ही पूरी की जएगी.

अमृतपाल के साथियों पर पंजाब पुलिस का शिकंजा

अमृतपाल के नेतृत्व में घातक हथियारों से लैस करीब 200-250 लोगों की भीड़ ने अपने एक साथी को हिरासत से छुड़ाने के लिए पुलिस स्टेशन अजनाला थाने पर हमला किया था. जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल और उसके कुछ साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए थे. पुलिस इस मामले में एक बार फिर से एक्शन मूड में है. 

अजनाला थाना हमला मामला क्या है?

पुलिस ने अमृतपाल के एक करीबी लवप्रीत सिंह तूफान को गिफ्तार किया था. इससे नाराज अमृतपाल ने 23 फरवरी 2023 को अपने समर्थकों के साथ मिलकर हथियारों के साथ अजनाला थाने पर हमला कर दिया था. पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड लगाया था, लेकिन अमृतपाल के समर्थक उसे तोड़कर अंदर घुस गए और अपने साथी को छुड़ा लिया. इस दौरान छह पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे. इसी घटना के बाद वो पुलिस की रडार पर आ गया था. अमृतपाल सिंह फिलहाल जेल में बंद है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BLA Attack on Pakistan Army: BLA के हमले में कितने सैनिक मरे? पाकिस्तान सरकार ने बताया