पंजाब से नशा खत्म कर शिक्षा क्रांति ला रही 'आप' की सरकार : अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने शहीद ऊधम सिंह वाला के निवासियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं के रूप में लगभग 85 करोड़ रुपए का तोहफा भी दिया. इनमें 15.32 करोड़ रुपए की लागत से तहसील परिसर का उन्नयन शामिल है, जो एक वर्ष में पूरा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान के साथ गुरुवार को शहीद उधम सिंह के बालिदान दिवस पर उनके पैतृक नगर सुनाम में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया. उन्होंने कहा कि अब पंजाब के हालात सुधरने लगे हैं. ‘‘आप'' की सरकार पंजाब से नशा खत्म कर शिक्षा क्रांति ला रही है. सरकारी स्कूल शानदार हो रहे हैं और गरीबों के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बन रहे हैं. उन्होंने कहा, हम नशा तस्करों से नहीं डरते, तभी ‘‘आप'' सरकार ने सबसे बड़े नशा तस्कर को जेल में डाल दिया. आज जिन विकास कार्यों का उद्घाटन हुआ है, उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा. सितंबर से देहात को जोड़ने वाली 20 हजार किलोमीटर की सड़कें बननी चालू हो जाएंगी. अब पंजाब में ईमानदार सरकार है, जो एक-एक पैसा बचाकर शहीदों के सपनों को पूरा कर रही है.

शहीद उधम सिंह की शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव सुनाम में विकास कार्यों की शुरूआत कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरदार उधम सिंह ने जालियांवाला बाग़ के निर्दाेष शहीदों का बदला लेकर उन्होंने देश की आज़ादी की लड़ाई में अमर उदाहरण पेश किया. उनकी शहादत हमें अन्याय के ख़िलाफ़ डटकर खड़े रहने की प्रेरणा देती है. अपनी जिंदगी और जवानी की शहादत देना कोई आसान काम नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से पंजाब के हालात सुधरने लगे हैं. भगवान न करें कि अब दोबारा पंजाब में कांग्रेस और भाजपा की सरकार आए. बड़ी मुश्किल से पंजाब के हालात सुधरने लगे हैं. नशा खत्म होने लगा है. नशे की वजह से बर्बाद परिवारों को एक उम्मीद की किरण दिखने लगी है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब में शिक्षा क्रांति चल रही है. सरकारी स्कूल शानदार हो रहे हैं. स्कूलों के नतीजे अच्छे आ रहे हैं. पहले पंजाब में सरकारी स्कूल इतने कबाड़ थे कि गरीबों के बच्चों का कोई भविष्य नहीं था. अब पिछले एक-डेढ़ साल से पंजाब में गरीबों के बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील बन रहे हैं. पंजाब के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना काम करने वाली भी सरकार आ सकती है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सितंबर से देहात को जोड़ने वाली 20 हजार किलोमीटर की सड़कें बननी चालू हो जाएंगी. आज हमने सुनाम के अंदर कई सारे विकास कायर्ो्रं की शुरूआत की है. अगले एक साल के अंदर बस अड्डा, स्टेडियम, स्कूल, कॉलेज एक साल में बन कर तैयार हो जाएंगे. पुरानी सरकारें पैसा नहीं होने का रोना रोती रहती थी. ‘‘आप'' की सरकार ने कभी नहीं कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है. आज भी वही बजट, अफसर और सरकार है, सिर्फ सरकार चलाने वाले बदल गए.

Advertisement

सीएम भगवंत मान ने कहा कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना राज्य सरकार का कर्तव्य है. इन महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों का नाम रखना शानदार विरासत को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. शहीद ऊधम सिंह जैसे महान नायकों के बलिदानों के कारण ही देशवासी आज स्वतंत्रता के फल का आनंद ले रहे हैं. शहीद ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन के कैक्सटन हॉल में जाकर सर माइकल ओश्ड्वायर को मार डाला था. अंग्रेजों की कठपुतली बनकर चलने वालों को वे ‘सर' का खिताब देते थे, और ऐसा ही एक खिताब उस परिवार को भी दिया गया था, जिसने अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग नरसंहार की रात जनरल डायर के लिए भोज की मेजबानी की थी. उसी गद्दार परिवार का वंशज, जिसने पंजाब में नशे को संरक्षण दिया, युवाओं की जिंदगियां बर्बाद करने के अपराध में अब नाभा जेल में बंद है.

Advertisement

भगवंत मान ने कहा कि वे लगातार कैक्सटन हॉल जाते रहे हैं, जहां शहीद ऊधम सिंह ने जनरल डायर को मारकर लाखों भारतीयों का बदला लिया था. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद स्वतंत्रता का फल वास्तविक अर्थों में हर घर तक नहीं पहुंचा. बीते समय में सत्ता में बैठे लोगों ने चिट्टे जैसे नशे फैलाने, लोगों की लूट-खसोट करने, भ्रष्टाचार और अन्य बुराइयों को बढ़ावा देने के लिए स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा कि देश के अब तक के प्रधानमंत्रियों ने लाल किले की प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषणों में एक जैसे बयान दिए हैं. यह और भी दुखद है कि इन नेताओं ने लोगों को केवल नाटक ही दिए हैं और जनता अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. शहीद ऊधम सिंह जैसे शहीदों के सपने अभी तक साकार नहीं हुए, क्योंकि इन लोगों ने इसके लिए कभी कोई ठोस प्रयास नहीं किया.

भगवंत मान ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतुष्टि की बात है कि आम आदमी पार्टी महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए अथक प्रयास कर रही है. पंजाब की पवित्र धरती के हर हिस्से पर महान गुरुओं, संतों, पीरों और शहीदों के निशान हैं, जिन्होंने हमें अन्याय, अत्याचार और जुल्म का डटकर विरोध करने का रास्ता दिखाया है. राज्य सरकार पंजाब के सर्वांगीण विकास और यहां के लोगों की खुशहाली को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, बिजली, पानी और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों को देश की राजनीति के केंद्र बिंदु पर लाने का श्रेय अरविंद केजरीवाल को जाता है. यह क्षेत्र उनकी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताएं हैं और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है. जहां अन्य राजनीतिक पार्टियों ने हमेशा नफरत और फूट डालने वाले एजेंडे को बढ़ावा दिया है, वहीं केजरीवाल के नेतृत्व में ‘‘आप'' ने इन क्षेत्रों को प्राथमिकता देकर राजनीति को नई दिशा दी है.

उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को अब तक 55,000 सरकारी नौकरियां दी गई हैं और लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं. साथ ही पूरे राज्य में स्कूलों का नवीनीकरण किया गया है और अब टेलों पर रहने वाले किसानों को भी नहरी पानी मिल रहा है. राज्य के 90 फीसद परिवारों को शून्य बिजली बिल मिल रहे हैं और इसके अलावा कई अन्य जन-हितैषी पहलें लगातार जारी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने अपनी कड़ी मेहनत और साहसिक स्वभाव के साथ हर क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है. राज्य सरकार पंजाब की प्रगति के लिए पंजाबियों की इस भावना का सही उपयोग करने और ‘रंगला पंजाब' बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

केजरीवाल और भगवंत मान ने विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात

अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने शहीद ऊधम सिंह वाला के निवासियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं के रूप में लगभग 85 करोड़ रुपए का तोहफा भी दिया. इनमें 15.32 करोड़ रुपए की लागत से तहसील परिसर का उन्नयन शामिल है, जो एक वर्ष में पूरा होगा. नए परिसर में एसडीएम, उप-रजिस्ट्रार, तहसीलदार, खजाना, खाद्य आपूर्ति, टैक्स, सहकारी सभा समेत अन्य विभाग के ऑफिस होंगे. सुनाम में 13.64 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे नए बस स्टैंड को एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा. बस स्टैंड में बस काउंटर के साथ एक शॉपिंग परिसर भी शामिल है. 8.20 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कन्या सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 9 महीने में पूरा किया जाएगा. सुनाम में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए 18.95 करोड़ रुपए की लागत से एक इंडोर स्पोर्ट्स परिसर भी बनाया जाएगा. इसमें सिंथेटिक ट्रैक, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, कुश्ती, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और ताइक्वांडो की सुविधाएं होंगी. 

साथ ही, शहीद ऊधम सिंह सरकारी कॉलेज में विकास कार्यों की नींव भी रखी, जिसमें एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड, लेक्चर हॉल, पुस्तकालय, प्रशासनिक ब्लॉक और अन्य शामिल हैं. इस महत्वपूर्ण परियोजना की लागत 20.78 करोड़ रुपए है और यह एक वर्ष में पूरी हो जाएगी. मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल ने सुनाम शहर में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए 8.49 करोड़ रुपए की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत सिंह मान ने शहीद ऊधम सिंह के वारिसों को भी सम्मानित किया.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: कुलगाम में 'ऑपरेशन अलख' जारी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर
Topics mentioned in this article